कैसे रहेंगे HDFC Bank के Q4 नतीजे? मुनाफे में बढ़त का अनुमान, शेयर पर रखें नजर
HDFC Bank Q4 Results Preview: स्टैंडलोन मुनाफा जनवरी से मार्च के दौरान सालाना आधार पर 31 फीसदी से ज्यादा बढ़ सकता है. बता दें कि कंपनी 20 अप्रैल को नतीजे जारी करेगी.
HDFC Bank Q4 Results Preview: बाजार में लिस्टेड कंपनियां तिमाही नतीजे जारी कर रही. इस कड़ी में देश का सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक HDFC Bank भी Q4 नतीजे जारी करने को तैयार है. मार्केट का अनुमान है कि बैंक के मुनाफे में जोरदार उछाल दर्ज किया जा सकता है. स्टैंडलोन मुनाफा जनवरी से मार्च के दौरान सालाना आधार पर 31 फीसदी से ज्यादा बढ़ सकता है. बता दें कि कंपनी 20 अप्रैल को नतीजे जारी करेगी. ऐसे में शेयर फोकस में रहने वाला है.
HDFC Bank: दमदार नतीजों का अनुमान
ज़ी बिजनेस की रिसर्च टीम के मुताबिक Q4FY24 में बैंक को ब्याज से 29300 करोड़ रुपए की कमाई हो सकती है, जोकि पिछले साल की समान अवधि में 23351 करोड़ रुपए थी. यानी NII में 25.5% की उछाल देखने को मिल सकती है. प्रॉफिट भी 31.15% बढ़कर 15800 करोड़ रुपए हो सकता है. सालभर पहले बैंक का मुनाफा 12047.5 करोड़ रुपए था.
HDFC Bank के मुनाफे में इजाफे की बड़ी वजह CREDILA में हिस्सा बिक्री है. Q4 में GNPA 1.2% पर आ सकता है, जोकि पिछली तिमाही में1.26% थी. वहीं नेट NPA 0.3% रहने का अनुमान है. चौथी तिमाही में एसेट क्वालिटी और मार्जिन स्थिर रह सकते हैं. ऐसे में नेट इंटरेस्ट मार्जिन यानी NIM 3.4% पर बरकरार रहेगा.
HDFC Bank: Q4 में बिजनेस अपडेट
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
HDFC Bank ने मार्च तिमाही के बिजनेस अपडेट में बताया कि तिमाही आधार पर 31 मार्च तक डिपॉजिट 7.5% बढ़ा है. ये 23.8 लाख करोड़ रुपए रहा. जबकि सालाना आधार पर डिपॉजिट में 26.4% की ग्रोथ दर्ज की गई. CASA डिपॉजिट भी बढ़कर 9.09 लाख करोड़ रुपए रहा.
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक HDFC Bank का ग्रॉस एडवांसेज 31 मार्च, 2024 तक पिछली तिमाही से 1.6% बढ़कर 25.08 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया है. ग्रॉस एडवांसेज भी 55.4% बढ़कर करीब 25.08 लाख करोड़ रुपए हो गया है. तिमाही आधार पर CASA रेश्यो 37.7% से बढ़कर 38.2% पर पहुंच गया है. BSE पर 16 अप्रैल को बाजार बंद होने के बाद शेयर 1509 रुपए के भाव पर है.
08:46 AM IST