HDFC Bank Q1 Results: जून तिमाही में हुआ ₹11950 करोड़ का मुनाफा, एक्सपर्ट बोले - शेयर छुएगा ₹1700 का स्तर
HDFC Bank Q1 Results: देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक HDFC Bank ने तिमाही नतीजे जारी कर दिए हैं. बैंक को अप्रैल-जून के दौरान 11950 करोड़ रुपए का स्टैंडलोन मुनाफा हुआ है. नतीजों के बाद मार्केट एक्सपर्ट ने शेयर पर बुलिश राय दी है.
HDFC Bank Q1 Results: देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक HDFC Bank ने तिमाही नतीजे जारी कर दिए हैं. बैंक को अप्रैल-जून के दौरान 11950 करोड़ रुपए का स्टैंडलोन मुनाफा हुआ है, जबकि अनुमान 11,580 करोड़ रुपए के मुनाफे का था. ब्याज से कमाई यानी NII भी बढ़कर 23599 करोड़ रुपए हो गया है, जोकि सालभर पहले पहले की समान तिमाही में 19,482 करोड़ रुपए था.नतीजों के बाद शेयर पर मार्केट एक्सपर्ट भी बुलिश हैं.
जून तिमाही में NPA बढ़ा
एक्सचेंज फाइलिंग में बैंक ने बताया कि बुरे फंसे लोन यानी NPA में इजाफा हुआ है. तिमाही आधार पर ग्रॉस NPA 1.12% से बढ़कर 1.17% हो गया है. इसी तरह नेट NPA भी 0.27% से बढ़कर 0.30% हो गया है. BSE पर HDFC Bank का शेयर करीब आधे फीसदी की मजबूती के साथ 1655.25 रुपए के भाव पर ट्रेड कर रहा है.
प्रोविजन सालाना आधार पर घटा
बैंक का प्रोविजन का आंकड़ा पिछले साल की तुलना में घटा है. यह प्रोविजन 3188 करोड़ रुपए से घटकर 2860 करोड़ रुपए हो गया है. जबकि तिमाही आधार पर यह बढ़ा है. मार्च तिमाही में HDFC Bank का प्रोविजन 2685 करोड़ रुपए था.
नतीजों के बाद शेयर में क्या करें?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
HDFC Bank का शेयर नतीजों के बाद फोकस में है. 5Paisa के रुचित जैन ने कहा चार्ट स्ट्रक्चर तो काफी बेहतर है. करेक्शन के बाद शेयर सपोर्ट के काफी नजदीक ट्रेड कर रहा है. उन्होंने कहा कि शेयर जबतक 1625 रुपए का सपोर्ट लेवल नहीं तोड़ता तब तक प्राइसराइज निगेटिवटी फैक्टर इन हो चुका है. अब शेयर में एक पुलबैक देखने को मिल सकता है. इसके तहते शेयर 1690 और 1700 रुपए तक जा सकता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:18 PM IST