यहां ऑनलाइन ग्रोसरी शॉपिंग पर कार जीतने का मौका, हर ऑर्डर पर मिल रहा गारंटीड इनाम
Grofers GRAND ORANGE BAG DAYS: कंपनी ने इस सेल का नाम ग्रैंड ऑरेंज बैग डेज रखा है. इस सेल में फायदा उठाने के लिए किसी भी तरह के प्रोमोकोड या कूपनकोड की जरूरत नहीं है.
अगर आप ऑरेज कैश यूजर हैं तो आपको एक्स्ट्रा 10 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलेगा. (रॉयटर्स)
अगर आप ऑरेज कैश यूजर हैं तो आपको एक्स्ट्रा 10 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलेगा. (रॉयटर्स)
Grofers GRAND ORANGE BAG DAYS: ग्रोसरी (grocery) सामान ऑनलाइन बेचने वाली कंपनी ग्रोफर्स (Grofers) इन दिनों खास सेल लेकर आई है. इस सेल में कस्टमर को हर ऑर्डर पर गारंटीड इनाम मिलेगा. इतना ही नहीं आप इस सेल में कार तक जीत सकते हैं. इस सेल में ग्रोसरी की खरीदारी काफी सस्ते दामों पर करने का शानदार मौका है. ग्रोफर्स की यह सेल 18 जनवरी से 26 जनवरी तक के लिए है. कंपनी ने इस सेल का नाम ग्रैंड ऑरेंज बैग डेज (GRAND ORANGE BAG DAYS) रखा है. इस सेल में फायदा उठाने के लिए किसी भी तरह के प्रोमोकोड या कूपनकोड की जरूरत नहीं है.
इनाम में पा सकते हैं ढेर सारा सामान
इस सेल में कस्टमर्स को मारुति स्विफ्ट कार (Maruti Swift Car), स्कूटर्स, वाशिंग मशीन (washing machine), स्मार्टफोन (Smartphone), प्रेशर कूकर, पिज्जा हट कूपन, उबर कूपन, करी बाउल, चॉकलेट्स, काजू सहित ढेरों इनाम पा सकते हैं. कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक इस सेल में और 30 लाख इनाम जीतने का शानदार मौका है.
Add "Guaranteed Inaam" to your monthly grocery list because India's Biggest Grocery sale #GrandOrangeBagDays is back with a bang! Get the best deals and stand a chance to win a car, scooter, smartphones, and much more. #GOBDguarateedInaam https://t.co/VP88MGsGg7 pic.twitter.com/lMWAk0KqgQ
— Grofers (@Grofers) January 18, 2020
मिनिमम बुकिंग है जरूरी
अगर आप इस सेल में इनाम पाना चाहते हैं तो आपको मिनिमम ऑर्डर की शर्त को मानना होगा. कंपनी के मुताबिक, इनाम पाने के लिए नए कस्टमर को कम से कम 1000 रुपये की ऑर्डर बुकिंग करानी होगी. इसी तरह, अगर आप पुराने कस्टमर हैं तो आपको इनाम पाने के लिए कम से कम 1500 रुपये की खरीदारी करनी होगी. अगर आप ऑरेज कैश यूजर हैं तो आपको एक्स्ट्रा 10 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलेगा.
TRENDING NOW
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
वॉलेट से खरीदारी पर भी ऑफर
अगर आप ग्रोफर्स की इस सेल में मोबाइल वॉलेट से पेमेंट करते हैं तो आप इस पर मिलने वाले ऑफर का भी फायदा ले सकते हैं. पेटीएम (paytm) से पेमेंट करने पर 200 रुपये तक कैशबैक पा सकते हैं. इसी तरह अगर गूगल पे से पेमेंट करते हैं तो आप 125 रुपये तक का कैशबैक पा सकते हैं और अगर मोबिक्विक से पेमेंट करते हैं तो आप 200 रुपये तक का कैश बैक पा सकते हैं.
06:41 PM IST