Lockdown में जरूरी सामान पहुंचाने की इन कंपनियों ने ली जिम्मेदारी, इन शहरों में होगी डिलीवरी
कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus mahamari) के बीच चल रहे लॉकडाउन में जरूरी सामान की डिलिवरी कैसे हो, इस पर सरकार और प्राइवेट कंपनियां तेजी से काम कर रही है. इसके तहत ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिकार्ट (Flipkart) और टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (Tata consumer products limited) ने गठजोड़ किया है.
Swiggy और Zomato भी इस सविर्स पर काम कर रहे हैं. (Dna)
Swiggy और Zomato भी इस सविर्स पर काम कर रहे हैं. (Dna)
कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus mahamari) के बीच चल रहे लॉकडाउन में जरूरी सामान की डिलिवरी कैसे हो, इस पर सरकार और प्राइवेट कंपनियां तेजी से काम कर रही है. इसके तहत ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिकार्ट (Flipkart) और टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (Tata consumer products limited) ने गठजोड़ किया है. दोनों कंपनियां मिलकर कुछ चुनिंदा शहरों में Home delivery करेंगी. इनमें खाने-पीने की जरूरी चीजें और पीने के उत्पादों को मुहैया कराया जाएगा. Swiggy और Zomato भी इस सविर्स पर काम कर रहे हैं.
दोनों कंपनियों के मुताबिक Flipkart पर ग्राहक Tata के प्रोडक्ट खरीदने का ऑर्डर दे सकते हैं. इनमें Tata Tea, Tata Coffee, Tata Spices, Tata Pulses और दूसरे प्रोडक्ट शामिल हैं.
FLipkart इन उत्पादों की Home Delivery सुनिश्चित करेगा. यह सुविधा अभी बेंगलुरु में चल रही है. अब इसमें मुंबई, दिल्ली और फिर Tier 2 शहरों को भी जोड़ा जाएगा.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
Swiggy की बात करें तो वह पहले ही Tier 1 और Tier 2 शहरों में Grocery घर-घर तक पहुंचा रही है. कंपनी ने कई स्टोर से Tie-up किया है. ग्राहक Swiggy go की मदद से पिक एंड ड्रॉप सुविधा का फायदा भी ले सकते हैं. उधर, Zomato भी 80 से ज्यादा शहरों में ऑनलाइन बुकिंग पर सामान पहुंचा रही है.
नोएडा (Noida) में 22 हॉटस्पॉट सील किए गए हैं. जनता की जरूरतों को पूरा करने के लिए प्रशासन ने कंट्रोल रूम शुरू किया है. गौतमबुद्ध नगर के जिला मजिस्ट्रेट सुहास लालिनकेरे ने एक Tweet करके ऐलान किया कि, "एकीकृत नियंत्रण कक्ष 18004192211, हम आपकी सेवा में हैं".
Zee Business Live TV
प्रशासन पूर्व में की गई यात्राओं के ब्यौरे खोजने के साथ-साथ घरों की मेपिंग भी कर रहा है. Team 300 (रोकथाम करने के लिए बनी टीम) ने अब तक 52,130 परिवारों का दौरा किया है. उन्हें 338 व्यक्तियों की पूर्व में यात्रा करने की जानकारी मिली है. उनकी निगरानी की जा रही है.
बता दें कि जिला मजिस्ट्रेट ने बुधवार शाम को इन हॉटस्पॉटों (Hotspot) का ऐलान किया था, जिनमें 12 क्लस्टर, 10 एपिकसेंटर समेत कुल 34 इलाके शामिल हैं.
भारत में कोरोनावायरस संक्रमण के चलते 239 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कुल संक्रमित व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 7447 तक पहुंच गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को इस बात की जानकारी दी. मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, वर्तमान में कोविड-19 संक्रमण से कुल 6,565 लोग संक्रमित हैं, जबकि महामारी के चलते अब तक कुल 239 व्यक्तियों की मौत हो गई है. एक मरीज के पलायन सहित उपचार के बाद 642 लोग पूर्ण रूप से स्वस्थ हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.
06:15 PM IST