26 दवाओं और औषधि सामग्री के एक्सपोर्ट पर लगा प्रतिबंध, लागू किया नया नियम
Drugs Exports: सरकार के इस कदम के बाद अब कुछ सक्रिय औषधि सामग्री (API) और फार्मुलेशंस के निर्यात के लिये वाणिज्य मंत्रालय के तहत आने वाले विदेश व्यापार महानिदेशालय (DGFT) से लाइसेंस लेने की जरूरत होगी.
पिछले साल देश से 22.50 करोड़ डालर का एपीआई का निर्यात किया गया. (रॉयटर्स)
पिछले साल देश से 22.50 करोड़ डालर का एपीआई का निर्यात किया गया. (रॉयटर्स)
Drugs Exports: सरकार ने 26 तरह की दवा सामग्री (drug) और पैरासेटामोल (Paracetamol), विटामिन बी1 और बी12 (Vitamin B1 and B12) सहित कुछ दवाओं के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया है. सरकार के इस कदम के बाद अब कुछ सक्रिय औषधि सामग्री (API) और फार्मुलेशंस के निर्यात के लिये वाणिज्य मंत्रालय के तहत आने वाले विदेश व्यापार महानिदेशालय (DGFT) से लाइसेंस लेने की जरूरत होगी. अब तक इन दवा सामग्रियों के निर्यात पर किसी तरह का कोई प्रतिबंध नहीं था.
डीजीएफटी ने एक अधिसूचना में कहा है, ‘‘एपीआई से तैयार कुछ खास तरह के एपीआई और फार्मुलेशंस का निर्यात तुरंत प्रभाव से प्रतिबंधित किया जाता है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, यह प्रतिबंध अगले आदेश तक जारी रहेगी. एपीआई विभिन्न प्रकार की दवाओं के निर्माण में कच्चे माल के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है.
सरकार की ओर से की गई यह घोषणा कोरोनावायरस (Coronavirus) के दुनिया के कई देशों में फैलने के बाद उपजी चिंता को देखते हुए काफी अहम है. भारत हालांकि, एपीआई का भारी मात्रा में चीन से आयात करता है लेकिन सीमित मात्रा में यह इसका निर्यात भी करता है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
पिछले साल देश से 22.50 करोड़ डालर का एपीआई का निर्यात किया गया. वहीं देश में एपीआई का सालाना आयात 3.5 अरब डालर का होता है. इसमें से करीब ढाई अरब डालर का आयात चीन से किया जाता है. देश में सोमवार को कोरोना वायरस के दो नए मामले सामने आए हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
एक मामला राष्ट्रीय राजधानी में सामने आया है. कोरोनावायरस फैलने से अब तक दुनियाभर में 3,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. इससे पहले फरवरी में औषधि विभाग ने डीजीएफटी से 12 एपीआई और फार्मुलेंशंस के निर्यात को प्रतिबंधित करने कहा था. इनमें साधारण एंटीबायोटिक्स और विटामिन शामिल हैं.
05:27 PM IST