गूगल ने नेबरली एप का दायरा बढ़ाया, अब ज्यादा आसान होगी खोज
गूगल ने बुधवार को कहा कि वह अपने नेबरली एप का विस्तार पांच और भारतीय शहरों में कर रही है.
गूगल ने नेबरली एप का विस्तार पांच और भारतीय शहरों में किया. (फाइल फोटो)
गूगल ने नेबरली एप का विस्तार पांच और भारतीय शहरों में किया. (फाइल फोटो)
प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी गूगल ने बुधवार को कहा कि वह अपने नेबरली एप का विस्तार पांच और भारतीय शहरों में कर रही है. इन शहरों में अहमदाबाद, कोयम्बटूर और मैसूर शामिल हैं. इस एप के जरिये लोग स्थानीय सूचनाएं अपने पड़ोसियों से जुटा सकते हैं.
मई में गूगल ने इस एप का बीटा संस्करण मुंबई में शुरू किया था. बाद में इसका विस्तार जयपुर में किया गया था. गूगल ने बयान में कहा, ‘‘आज से अहमदाबाद, कोयम्बटूर, मैसूर, विशाखापट्टनम और कोटा के लोगों को इस एप तक पहुंच उपलब्ध होगी. स्थानीय लोगों में इसको लेकर काफी उत्साह है, जो नेबरली एप को अपने शहर में लाए जाने का इंतजार कर रहे थे.’’ बयान में कहा गया है कि मुंबई और जयपुर के प्रयोगकर्ता स्थानीय शॉपिंग, भोजन के स्थान और ट्यूशन केंद्रों के बारे में सवाल पूछ रहे हैं. इस एप का इस्तेमाल करने वाले लोग टाइपिंग या वॉयस के जरिये जवाब दे सकते हैं.
इनपुट भाषा से
03:38 PM IST