सोना हुआ फीका, 70 रुपये घटकर इतने रुपये प्रति 10 ग्राम पर, चांदी भी फिसली
आठ ग्राम की गिन्नी 24,700 रुपये पर टिकी रही
नरम वैश्विक संकेतों तथा स्थानीय आभूषण कारोबारियों की कमजोर मांग से मंगलवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 70 रुपये गिरकर 32,180 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. औद्योगिक इकाइयों तथा सिक्का निर्माताओं की मांग गिरने से चांदी भी 50 रुपये टूटकर 39,700 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई.
दिल्ली सर्राफा बाजार में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 70 रुपये गिरकर 31,180 रुपये और और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 80 रुपये गिरकर 32,020 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया. सोमवार को इनमें 200 रुपये की तेजी रही थी. हालांकि, आठ ग्राम की गिन्नी 24,700 रुपये पर टिकी रही.
अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में भी गिरा सोना
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना 0.07 प्रतिशत गिरकर 1,226.90 डॉलर प्रति औंस पर आ गया. चांदी भी 0.20 प्रतिशत की गिरावट के बाद 14.73 डॉलर प्रति औंस रही. कारोबारियों ने कहा कि शेयर बाजारों में तेजी का भी निवेशकों पर असर रहा. इससे भी सर्राफा बाजार में नरमी का रुख रहा.
चांदी, हाजिर 50 रुपये गिरकर 39,700 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई. साप्ताहिक आपूर्ति वाली चांदी भी 160 रुपये टूटकर 39,100 रुपये प्रति किलोग्राम पर बोली गई. चांदी का सिक्का पुराने स्तर पर टिका रहा. सिक्का लिवाल 75 हजार रुपये और बिकवाल 76 हजार रुपये प्रति सैकड़ा पर पूर्ववत रहे.
सोने की कीमत इसलिए रोज बदलती है
दरअसल, सोने की कीमत कई बातों पर निर्भर करती है. इनमें आर्थिक और राजनीति कारण सबसे अहम हैं. ये स्थानीय और वैश्विक दोनों तरह के हो सकते हैं. जैसे भारत सरकार ने सोना आयात से संबंधित कोई नया नियम लागू करती है तो इसका असर सोने की कीमत पर पड़ता है. ऐसे ही सोने का निर्यात करने वाले देश में उत्पादन घट जाता है तो इसका असर भी घरेलू बाजार में सोने की कीमत पर पड़ता है. इसके अलावा देश और दुनिया की अहम घटनाएं भी कीमतों पर असर डालती है.
(इनपुट एजेंसी से)
04:22 PM IST