सोना लुढ़का, चांदी हुई तेज, जानिए आज क्या रहा सोने-चांदी का भाव
दुनिया भर के बाजारों में कमजोर रुख के साथ घरेलू बाजार में कारोबारियों के मुनाफावसूली करने से वायदा कारोबार में सोना 47 रुपये गिरकर 38,997 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया.
मुनाफावसूली से वायदा कारोबार में सोने के भाव में नरमी आई (पीटीआई) .
मुनाफावसूली से वायदा कारोबार में सोने के भाव में नरमी आई (पीटीआई) .
दुनिया भर के बाजारों में कमजोर रुख के साथ घरेलू बाजार में कारोबारियों के मुनाफावसूली करने से वायदा कारोबार में सोना 47 रुपये गिरकर 38,997 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया. मल्टी कमोटिडी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में अक्टूबर महीने में डिलीवरी वाला सोना 47 रुपये यानी 0.12 प्रतिशत गिरकर 38,997 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया. इसमें 2,147 लॉट का कारोबार हुआ.
इसी प्रकार दिसंबर में डिलीवरी वाला सोना 38 रुपये यानी 0.1 प्रतिशत गिरकर 39,610 रुपये प्रति दस ग्राम पर रह गया. इसमें 100 लॉट का कारोबार हुआ. कारोबारियों ने कहा कि घरेलू बाजार में मुनाफावसूली करने से वायदा कारोबार में सोने के भाव में नरमी आई. न्यूयॉर्क बुलियन मार्केट में सोना 0.37 प्रतिशत गिरकर 1,546 डॉलर प्रति औंस पर रहा.
चांदी हुई मजबूत
दूसरी ओर सटोरियों के सौदे बढ़ाने से वायदा कारोबार में चांदी 0.61 प्रतिशत बढ़कर 46,249 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. एमसीएक्स में सितंबर महीने में डिलीवरी वाली चांदी 279 रुपये यानी 0.61 प्रतिशत बढ़कर 46,249 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. इसमें 4,395 लॉट का कारोबार हुआ.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इसी प्रकार दिसंबर महीने में डिलीवरी वाली चांदी 253 रुपये यानी 0.53 प्रतिशत की बढ़त के साथ 47,701 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. इसमें 1,387 लॉट का कारोबार हुआ. कारोबारियों के सौदे बढ़ाने के साथ दुनिया भर में कीमती धातु में मजबूत रुख से वायदा कारोबार में चांदी की कीमतों में तेजी दर्ज की गई. न्यूयॉर्क में चांदी 0.45 प्रतिशत बढ़कर 18.38 डॉलर प्रति औंस पर रही.
05:07 PM IST