छुट्टी के दिन सिगरेट बनाने वाली इस कंपनी ने दिया 2200% का डिविडेंड, जानें कब अकाउंट में आएगा पैसा
Godfrey Phillips India Q4 Results: मार्लबोरो, रेड एंड व्हाइट जैसे ब्रांड्स से सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने निवेशकों को छुट्टी के दिन डिविडेंड का तोहफा दिया है. कंपनी ने 2200 फीसदी के डिविडेंड का ऐलान किया है.
Godfrey Phillips India Q4 Results: मार्लबोरो, RED & WHITE, FOUR SQUARE और Stellar जैसी सिगरेट बनाने वाली कंपनी गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया ने चौथी तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. इसके साथ में कंपनी ने शेयर होल्डर्स को 2200 फीसदी के डिविडेंड का शानदार तोहफा दिया है. चौथी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 975.13 करोड़ रुपए रहा. एक साल पहले यह 851.26 करोड़ रुपए रहा था. सालाना आधार पर इसमें 14.55 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया. बीते हफ्ते यह शेयर 1812 रुपए के स्तर पर बंद हुआ.
Godfrey Phillips Dividend Details
BSE को शेयर की गई सूचना के मुताबिक, कंपनी ने 2 रुपए के फेस वैल्यु के आधार पर 2200 फीसदी यानी हर शेयर पर 44 रुपए के डिविडेंड (Godfrey Phillips Dividend) का ऐलान किया है. AGM की बैठक में मुहर लगने के 30 दिनों के भीतर इसका भुगतान कर दिया जाएगा. वित्त वर्ष 2022-23 के लिए कंपनी की तरफ से यह दूसरा डिविडेंड जारी किया गया है. इससे पहले कंपनी ने अगस्त 2022 में हर शेयर पर 22 रुपए का डिविडेंड दिया था. FY2023 में कुल डिविडेंड बढ़कर 66 रुपए का हो गया है.
Godfrey Phillips Q4 Results
BSE पर उपलब्ध सूचना के मुताबिक, Godfrey Phillips India की चौथी तिमाही में नेट इनकम 1019.14 करोड़ रुपए रही. PBT यानी प्रॉफिट बिफोर टैक्स 155 करोड़ रुपए का रहा. सालाना आधार पर इसमें 10.13 फीसदी की तेजी रही. नेट प्रॉफिट 115.11 करोड़ रुपए का रहा. सालाना आधार पर इसमें 10.78 फीसदी की तेजी रही.
Godfrey Phillips Share Price
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Godfrey Phillips India का शेयर बीते हफ्ते 1812 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 2149 रुपए और न्यूनतम स्तर 1016 रुपए है. कंपनी का मार्केट कैप करीब 9500 करोड़ रुपए है. इस स्टॉक में एक साल में करीब 50 फीसदी और तीन साल में 85 फीसदी का उछाल आया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:20 PM IST