माइनिंग सेक्टर की इस PSU कंपनी ने जारी किए Q3 नतीजे, हुआ 117 करोड़ का मुनाफा, शेयर सालभर में 210% चढ़ा
GMDC Q3 Results: एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने बताया कि अक्टूबर से दिसंबर के दौरान 117 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ. नतीजों के बाद शेयर 12% फिसल गया है.
GMDC Q3 Results: सरकारी क्षेत्र की माइनिंग कंपनी गुजरात मिनरल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (GMDC) ने शुक्रवार को तिमाही नतीजे जारी किए. एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने बताया कि अक्टूबर से दिसंबर के दौरान 117 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ. नतीजों के बाद शेयर 12% फिसल गया है.
GMDC Q3 Results
बाजार को दी जानकारी में GMDC ने बताया कि दिसंबर तिमाही में कंसो मुनाफा 266 करोड़ रुपए से घटकर 117 करोड़ रुपए हो गया है. सालाना आधार पर कंसो आय भी घटकर 565 करोड़ रुपए हो गई, जोकि सालभर पहले की समान तिमाही में 855 करोड़ रुपए थी. कामकाजी मुनाफा 335 करोड़ रुपए से घटकर 121 करोड़ रुपए हो गया है.
नतीजों से टूटा सरकारी कंपनी का शेयर
सालाना आधार पर मार्जिन भी 39.2% से घटकर 21.4% पर आ गया. कंपनी की अन्य आय 126 करोड़ रुपए से घटकर 95 करोड़ रुपए आ गया है. कमजोर नतीजों के बाद शेयर में तेज गिरावट देखने को मिली. शेयर BSE पर करीब 10 फीसदी गिरकर 430.90 रुपए के पास बंद हुआ. शेयर 6 महीने में करीब 150 फीसदी रिटर्न दे चुका है. सालभर में शेयर 210 फीसदी तक उछला है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
03:45 PM IST