GLENMARK PHARMA: गोवा फैसिलिटी को USFDA से बड़ा झटका, 5 आपत्तियां जारी, फॉर्म 483 भी मिला
Glenmark Pharma: USFDA ने 12 मई से 20 मई के बीच ग्लेनमार्क फार्मा के गोवा इकाई पर छापा मारा था. इस जांच पड़ताल के बाद स्टॉक में एक्शन देखने को मिल सकता है.
Glenmark Pharma: फार्मा सेक्टर की दमदार कंपनी ग्लेनमार्क फार्मा को लेकर जरूरी खबर सामने आई है. अमेरिकी FDA ने कंपनी की गोवा इकाई पर पड़ताल की है. इस पड़ताल के बाद कंपनी के खिलाफ 5 आपत्तियां जारी की गई हैं. इसके अलावा USFDA ने कंपनी को फॉर्म 483 भी जारी किया है. बता दें कि USFDA ने 12 मई से 20 मई के बीच ग्लेनमार्क फार्मा के गोवा इकाई पर छापा मारा था. इस जांच पड़ताल के बाद कंपनी ने अपना नोटिफिकेशन जारी कर जानकारी दी है कि इन आपत्तियों पर एक्शन लेने के लिए कंपनी सभी जरूरी कदम उठाएगी.
खबर के बाद स्टॉक में एक्शन
बता दें कि ग्लेनमार्क फार्मा की गोवा इकाई को लेकर हुई कार्रवाई के बाद आज के ट्रेडिंग सेशन में एक्शन देखने को मिला है. आज के कारोबारी सत्र में ये शेयर 1.35 फीसदी की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा है. खबर लिखते समय ये शेयर 402 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. इस शेयर की पिछली परफॉर्मेंस की बात करें तो पिछले 5 दिनों में ये शेयर 3 फीसदी चढ़ा है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एक्सपर्ट ने दी निवेशकों को सलाह
अगर आपके पोर्टफोलियो में ये शेयर है तो आगे की रणनीति से पहले आपको जान लेना चाहिए कि मार्केट एक्सपर्ट ने इस शेयर पर क्या राय दी है. मार्केट एक्सपर्ट विकास सेठी ने शेयरहोल्डर्स को इस शेयर पर होल्ड करने की सलाह दी है.
एक्सपर्ट विकास सेठी ने कहा कि ये शेयर पहले से ही काफी टूट चुका है और USFDA खबर से स्टॉक के भाव पर ज्यादा असर नहीं देखने को मिलेगा. ऐसे में निवेशकों को यहां HOLD की सलाह दी गई है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
10:22 AM IST