इस कंपनी को मिले 2 सोलर प्रोजेक्ट्स के ऑर्डर, शेयर में आया तेज उछाल, सालभर में दिया 307% रिटर्न
Gensol Engineering Share Price: कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि इन ऑर्डर में डिजाइन, इंजीनियरिंग, खरीद, निर्माण और कमीशनिंग सेवाएं शामिल हैं.
Gensol Engineering Share Price: जेनसोल इंजीनियरिंग लिमिटेड (Gensol Engineering Ltd) को राजस्थान और महाराष्ट्र में 337 करोड़ रुपये की दो नई सोलर प्रोजेक्ट्स (Solar Projects) के ऑर्डर मिले हैं. कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि इन ऑर्डर में डिजाइन, इंजीनियरिंग, खरीद, निर्माण और कमीशनिंग सेवाएं शामिल हैं. ऑर्डर मिलने की खबर से आज (26 फरवरी) जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयर में तेज उछाल आया. कारोबार के दौरान BSE पर शेयर 4 फीसदी चढ़कर 1264 के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गया.
Gensol Engineering Order Details
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, जेनसोल इंजीनियरिंग को पहला ऑर्डर राजस्थान में 250 मेगावाट/350 मेगावाट आईएसटीएस (अंतरराज्यीय पारेषण प्रणाली) सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट्स के लिए है, जबकि दूसरा ऑर्डर महाराष्ट्र में 50 मेगावाट/72.5 मेगावाट Solar Energy Project के लिए है. इन परियोजनाओं की कुल लागत 337.70 करोड़ रुपये है.
ये भी पढ़ें- छुट्टी के दिन इस कंपनी को Tata Group से मिला ऑर्डर, बाजार खुलने पर शेयर पर रखें नजर, 1 साल में 150% रिटर्न
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
जेनसोल इंजीनियरिंग लिमिटेड (ईपीसी बिजनेस) के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) अली इमरान नकवी ने कहा, इन प्रोजेक्ट्स को हासिल करना एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, जो हमारी परिचालन क्षमताओं और परियोजना पैमाने में एक बड़े विस्तार का संकेत देता है. राजस्थान और महाराष्ट्र में ये ईपीसी परियोजनाएं हमारी बढ़ती क्षमताओं और प्रमुख उच्च विकास क्षेत्रों में प्रवेश करने के रणनीतिक इरादे को दर्शाती हैं.
Gensol Engineering Share Price History
जेनसोल इंजीनियरिंग एक मल्टीबैगर स्टॉक है. स्टॉक का 52 वीक हाई 1,377.10 और लो 265.42 है. कंपनी का मार्केट कैप 4,703.25 करोड़ रुपये है. स्टॉक (Gensol Engineering Share Price) 1 महीने में 43 फीसदी, 3 महीने में 63 फीसदी और 6 महीने में 117 फीसदी चढ़ा है. एक साल में स्टॉक का रिटर्न 307 फीसदी रहा.
(डिस्क्लेमर: यह स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
02:51 PM IST