Video: भारत के इस शहर में कीजिए सितारों के साथ आसमान में डिनर, वो भी सिर्फ 7 हजार रुपये में
भारत में पहली बार आसमान में सैकड़ों फुट की ऊंचाई पर डिनर किया जा सकेगा. खुले आसमान में जमीन से 160 फुट ऊपर बिना किसी आधार के एक बड़ी सी डिनर टेबल पर 22 लोग एक साथ डिनर कर सकेंगे.
डिनर के साथ ही खूबसूरत नागवाड़ी झील को भी देखा जा सकता है.
डिनर के साथ ही खूबसूरत नागवाड़ी झील को भी देखा जा सकता है.
भारत में पहली बार आसमान में सैकड़ों फुट की ऊंचाई पर डिनर किया जा सकेगा. खुले आसमान में जमीन से 160 फुट ऊपर बिना किसी आधार के एक बड़ी सी डिनर टेबल पर 22 लोग एक साथ डिनर कर सकेंगे. आपको भले भरोसा न हो, लेकिन ये सच है. ये रोमांचक सर्विस बेंगलुरू में शुरू की गई है. डिनर के साथ ही खूबसूरत नागवाड़ी झील को भी देखा जा सकता है. इस डिनर का नजारा इतना रोमांचक है कि एक बार तो लगता है कि जैसे इंद्र की नगरी में डिनर चल रहा हो.
इस सेवा की शुरुआत की है बेंगलूरू स्थित एडवेंटर स्पोर्ट्स कंपनी जंपकिंग इंडिया ने. जंपकिंग इंडिया ने इस प्रोजेक्ट पर तीन साल पहले काम शुरू किया था. विदेश में कई देशों में इस तरह के डिनर का प्रचलन है और वहीं से इसका आइडिया लिया गया. इस तरह के डिनर का आयोजन करने वाला भारत दुनिया का 66वां देश है. डिनर के दौरान सेफ्टी बेल्ड दी जाती है और सुरक्षा के इतने उपाए हैं कि गिरने का कोई डर नहीं है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक इस डिनर के लिए 8 नवंबर तक की सभी बुकिंग फुल हैं. कंपनी जल्द ही मुंबई, दिल्ली, हैदराबाद, अहमदाबाद, चंडीगढ़, चेन्नई और पुणे में ऐसे फ्लाई डिनर की शुरुआत करने जा रही है. कंपनी प्रतिदिन शाम साढ़े 4:30 बजे, 5:45 बजे और 6:45 बजे आधे आधे घंटे के तीन मॉकटेल सेशन का आयोजन कर रही है. इसके अलावा रात 8:30 से 9:30 तक डिनर का आयोजन किया जाता है.
इस रोमांचक अनुभव की कीमत भी बहुत अधिक नहीं है. इस फ्लाई डिनर में मॉकटेल सेशन की कीमत है प्रति व्यक्ति 4000 रुपये और डिनर के लिए 7000 रुपये चुकाने होंगे. इस कीमत में सभी टैक्स शामिल हैं. हालांकि वीएंड में मॉकटेल और डिनर, दोनों के चार्ज 1000 रुपये बढ़ जाते हैं. मॉकटेल सेशन करीब आधे घंटे और डिनर सेशन करीब एक घंटे चलता है. इस तरह के एक ढेड़ घंटे का यादगार एडवेंचर है. इस डिनर के लिए गर्भवती महिलाएं और 14 साल से कम के बच्चों को छोड़कर सभी शामिल हो सकते हैं. इसके अलावा डिनर में शामिल होने के लिए कम से कम 4 फुट 5 इंच ऊंचाई होनी चाहिए, लेकिन वजन की कोई बाध्यता नहीं है.
कंपनी ने बताया है कि हवा में डिनर के दौरान एक फोटोग्राफर के अलावा चार प्रशिक्षित कर्मचारी लोगों की सुरक्षा के लिए होंगे. डेक के ऊपर छत है, इसलिए बारिश का कोई खतरा नहीं है और मौसम खराब होने पर डेक को तुरंत उतारा जा सकता है.
07:32 PM IST