Pawan Munjal के घर ED की छापेमारी, करीबी के पास से एयरपोर्ट पर मिली थी भारी मात्रा में विदेशी करंसी
हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) के सीईओ और चेयरमैन पवन मुंजाल (Pawan Munjal) के घर पर ईडी (ED) ने छापा मारा है. DRI ने पवन मुंजाल के एक करीबी को एयरपोर्ट पर पकड़ा था. उस शख्स के पास से भारी मात्रा में विदेशी करंसी बरामद हुई थी.
हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) के सीईओ और चेयरमैन पवन मुंजाल (Pawan Munjal) के घर पर ईडी (ED) ने छापा मारा है. यह छापा मनी लॉन्डरिंग एक्ट के तहत मंगलवार सुबह मारा गया. यह छापे दिल्ली और गुरुग्राम में मारे गए हैं. Prevention of Money Laundering Act (PMLA) के तहत पवन मुंजाल के खिलाफ केस दर्ज किया जा चुका है.
ईडी ने यह कदम Directorate of Revenue Intelligence (DRI) की तरफ से केस फाइल किए जाने के बाद उठाया है. DRI ने पवन मुंजाल के एक करीबी को एयरपोर्ट पर पकड़ा था. उस शख्स के पास से भारी मात्रा में अघोषित विदेशी करंसी बरामद हुई थी.
पिछले साल मार्च के महीने में आयकर विभाग ने भी Hero MotoCorp से जुड़े 25 ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन किया था. यह आयकर विभाग की तरफ से टैक्स चोरी की जांच के तहत उठाया गया कदम था.
औंधे मुंह गिरा शेयर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
पवन मुंजाल के घर ईडी की छापेमारी की खबर मीडिया में आते ही कंपनी के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली. कंपनी के शेयर एक झटके में 4 फीसदी से भी ज्यादा गिर गए. दोपहर 12.24 के करीब कंपनी का शेयर लगभग 3230 रुपये पर कारोबार कर रहा था, लेकिन आधे घंटे में गिरते-गिरते 12.50 तक कंपनी का शेयर 3035 रुपये के लेवल तक जा पहुंचा.
40 देशों में फैला है कंपनी का बिजनेस
Hero MotoCorp साल 2001 में दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी दो-पहिया निर्माता कंपनी बनी. उसके बाद से कंपनी ने अगले 20 सालों तक यह रेकॉर्ड मेंटेन किया. अभी कंपनी का बिजनेस एशिया, अफ्रीका और दक्षिण अफ्रीका समेत दुनिया के 40 देशों में है.
01:32 PM IST