रिटेलर्स की पीयूष गोयल के साथ बैठक, ई-कॉमर्स कंपनियों के डिस्काउंट पर उठाए सवाल
देश के छोटे रिटेलर्स ने वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल के साथ बैठक कर मौजूदा ई-कॉमर्स नियमों को सख्ती से लागू करने की मांग की है.
रिटेलर्स ने कहा कि ई-कॉमर्स की वजह से उन्हें भारी नुकसान हो रहा है (फोटो- रायटर्स).
रिटेलर्स ने कहा कि ई-कॉमर्स की वजह से उन्हें भारी नुकसान हो रहा है (फोटो- रायटर्स).
रिटेलर्स की लंबे समय से मांग है कि ई-कॉमर्स कंपनियां द्वारा भारी डिस्काउंट देने से उनके व्यापार को नुकसान हो रहा है. इस वजह से ई-कॉमर्स पर सख्त नियम लागू किए जाएं. उन्होंने ई-कॉमर्स के डिस्काउंट मॉडल को नियमों के खिलाफ बताया है और कहा है कि ऑनलाइन तथा ऑफलाइन में समान नियम जरूरी हैं.
रिटेलर्स ने वाणिज्य मंत्री ने कहा कि ई-कॉमर्स की वजह से उन्हें भारी नुकसान हो रहा है. ई-कॉमर्स कंपनियां अपने प्लेटफार्म का गलत इस्तेमाल कर रही हैं. इस मुद्दों को लेकर देश भर के रिटेल एसोसिएशन ने वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल के साथ बैठक हुई. उनका आरोप है कि ई-कॉमर्स कंपनियों के सीधे रिटेल कारोबार में उतरने की मनाही है, लेकिन वे बैक चैलन के जरिए ऐसा कर रही हैं.
#ZBizExclusive | रिटेलर्स ने वाणिज्य मंत्री #PiyushGoyal के साथ की बैठक, जानें किन मुद्दों पर हुई चर्चा।@anuragshah710 pic.twitter.com/CIfGj49PJi
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 19, 2019
माना जा रहा है कि मोदी सरकार आगामी बजट सत्र के दौरान नई ई-कॉमर्स पॉलिसी को अमली जामा पहना सकती है. इसके तहत डाटा के दुरुपयोग और अतार्किक डिस्काउंट को रोकने पर विचार किया जा सकता है. खुदरा कारोबारियों की मुख्य शिकायत भी ई-कॉमर्स के भारी डिस्काउंट को लेकर ही है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कारोबारियों का कहना है कि भारत में ई-कॉमर्स व्यवसाय को रेग्युलेट करने और इसकी निगरानी करने के लिए एक नियामक प्राधिकरण का गठन किया जाना चाहिए जो ई-कॉमर्स नीति का उल्लंघन करने वाली कंपनी के खिलाफ कार्रवाई करे.
06:53 PM IST