DMart Q3FY23 Results: रिटेल चेन का प्रॉफिट 6.7% बढ़कर 589.64 करोड़ रुपये रहा, बिक्री 25% बढ़ी
DMart Q3FY23 Results: राधाकिशन दमानी के स्वामित्व वाली एवेन्यू सुपरमार्ट्स का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में नेट प्रॉफिट 6.71% बढ़कर 589.64 करोड़ रुपये हो गया. एक साल पहले की समान तिमाही में उसका नेट प्रॉफिट 552.53 करोड़ रुपये रहा था.
DMart Q3FY23 Results: रिटेल चेन डीमार्ट (DMart) को ऑपरेट करने वाली एवेन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड (Avenue Supermarts Ltd) ने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. राधाकिशन दमानी के स्वामित्व वाली एवेन्यू सुपरमार्ट्स का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में नेट प्रॉफिट 6.71% बढ़कर 589.64 करोड़ रुपये हो गया. एक साल पहले की समान तिमाही में उसका नेट प्रॉफिट 552.53 करोड़ रुपये रहा था.
अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में एवेन्यू सुपरमार्ट्स की परिचालन आय 25.50% बढ़कर 11,569.05 करोड़ रुपये हो गई. एक साल पहले की समान तिमाही में यह 9,217.76 करोड़ रुपये रही थी. दिसंबर तिमाही में कंपनी का कुल खर्च 10,788.86 करोड़ रुपये रहा जो दिसंबर 2021 तिमाही के 8,493.55 करोड़ रुपये की तुलना में 27.02% ज्यादा है.
ये भी पढ़ें- कमाई का बंपर मौका! ब्रोकरेज ने चुने ये 3 शेयर, 6 महीने में मिल सकता है 20% तक रिटर्न , जानें टारगेट
EBITDA मार्जिन में गिरावट
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
इसी तरह, Q3FY23 में EBITDA 974 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल समान तिमाही में 868 करोड़ रुपये रहा था, जबकि EBITDA मार्जिन Q3FY22 में 9.6% की तुलना में Q3FY23 में 100 आधार अंकों की गिरावट के साथ 8.6% हो गया.
#BreakingNews | #AvenueSupermarts ने पेश किए #Q3 के नतीजे...
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 14, 2023
🔸कंसो मुनाफा ₹553 Cr से बढ़कर ₹590 Cr (YoY)
🔸कंसो आय ₹9218 Cr से बढ़कर ₹11570 Cr (YoY)#ResultsOnZee | #DMart | #Q3Result pic.twitter.com/5A6wHus6kj
कंपनी ने कहा, D-Mart Everyday low cost - Everyday low price (EDLC-EDLP) स्ट्रैटेजी को फॉलो करता है, जिसका उद्देश्य परिचालन और डिस्ट्रीब्यूशन एफिशिएंसी का उपयोग करके प्रतिस्पर्धी कीमतों पर सामान खरीदना है और इस तरह प्रतिस्पर्धी कीमतों पर बिक्री करके ग्राहकों को पैसे का मूल्य प्रदान करना है.
ये भी पढ़ें- Business Idea: 2 लाख रुपये में शुरू करें ये खास बिजनेस, मिलेगा बंपर मुनाफा, सरकार भी करेगी मदद
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:48 PM IST