Mini Ratna Railway PSU स्टॉक ने 6 महीने में पैसा किया डबल; अब डिविडेंड से करा रहा कमाई, नोट करें रिकॉर्ड डेट
Dividend Stocks: Mini Ratna Railway PSU कंपनी रेलटेल कॉरपोरेशन (Railtel Corporation) ने वित्त वर्ष 2024 के लिए अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है.
dividend stocks MiniRatna Railway PSU Railtel
dividend stocks MiniRatna Railway PSU Railtel
Dividend Stocks: Mini Ratna Railway PSU कंपनी रेलटेल कॉरपोरेशन (Railtel Corporation oColgate-Palmolive वित्त वर्ष 2024 के लिए अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है. भारतीय रेलवे के अंतर्गत काम करने वाली टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर रेलटेल कॉरपोरेशन की गुरुवार (26 अक्टूबर) को बोर्ड मीटिंग में शेयरधारकों को प्रति शेयर 10 फीसदी अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया गया. कंपनी ने अपने जुलाई-सितंबर 2023 तिमाही के नतीजे जारी किए हैं. कंपनी ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 68 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है.
Railtel: ₹1 प्रति शेयर डिविडेंड
Railtel ने वित्त वर्ष 2024 के लिए निवेशकों को 1 रुपये प्रति इक्विटी शेयर फाइनल डिविडेंड का एलान किया है. कंपनी के स्टॉक की फेस वैल्यू 10 रुपये है. इस तरह निवेशकों को प्रति शेयर 10 फीसदी डिविडेंड से इनकम होगी. कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि अंतरिम डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 4 नवंबर 2023 है.
रेलवे पीएसयू शेयर ने निवेशकों को जोरदार रिटर्न दिया है. बीते 6 महीने में शेयर में निवेशकों का पैसा डबल हुआ है. निवेशकों को करीब 97 फीसदी का रिटर्न मिला है. वहीं बीते एक साल का रिटर्न 95 फीसदी और 2023 में अबतक का रिटर्न 75 फीसदी से ज्यादा है.
Railtel: कैसे रहे Q2 नतीजे
TRENDING NOW
Railtel को जुलाई-सितंबर 2023 तिमाही में 68 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ किया. पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी ने 55 करोड़ का मुनाफा कमाया था. सितंबर तिमाही के दौरान कपनी की आय बढ़कर 599 करोड़ रुपये हो गई. जो कि पिछले साल की समान तिमाही में 429 करोड़ रुपये थी. सितंबर तिमाही में कंपनी का EBITDA सालाना आधार पर 100 करोड़ से बढ़कर 115 करोड़ रुपये रह गया. वहीं, मार्जिन्स 23.3% फीसदी से घटकर19.1%फीसदी (YoY) हो गया.
10:38 AM IST