Dividend Stocks: इस दिन से पहले खरीदें Hindustan Zinc के शेयर; मिलेगा ₹6/sh डिविडेंड का फायदा
Dividend Stocks: Hindustan Zinc ने निवेशकों के लिए अंतरिम डिविडेंड (Interim Dividend) का ऐलान किया है. कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, हिंदुस्तान जिंक अपने निवेशकों को 6 रुपए प्रति शेयर के आधार पर अंतरिम डिविडेंड दे रही है.
Dividend Stocks: जिंक बनाने वाली देश की दिग्गज कंपनी हिंदुस्तान जिंक (Hindustan Zinc) ने अपने निवेशकों के लिए बड़े तोहफे का ऐलान किया है. हिंदुस्तान जिंक ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर एक्सचेंज फाइलिंग के दौरान जानकारी दी. कंपनी ने निवेशकों के लिए अंतरिम डिविडेंड (Hindustan Zinc Dividend) का ऐलान किया है. कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, हिंदुस्तान जिंक अपने निवेशकों को 6 रुपए प्रति शेयर के आधार पर अंतरिम डिविडेंड दे रही है. कंपनी ने 6 दिसंबर को एक प्रेस नोट के जरिए एक्सचेंज फाइलिंग के तहत इसकी जानकारी दी.
₹6 प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड
कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मतुाबिक, हिंदुस्तान जिंक अपने निवेशकों को 6 रुपए प्रति शेयर की दर से अंतरिम डिविडेंड दे रही है. ये 2 रुपए प्रति शेयर की फेस वैल्यू के आधार पर दिया जाएगा और इस हिसाब से निवेशकों को 300 फीसदी डिविडेंड का फायदा मिलेगा.
क्या है रिकॉर्ड डेट?
कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग के दौरान बताया कि अंतरिम डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 14 दिसंबर 2023 है. जिन निवेशकों के पास 14 दिसंबर से पहले हिंदुस्तान जिंक के शेयर होंगे, सिर्फ उन्हें डिविडेंड का फायदा मिलेगा. बता दें कि डिविडेंड के ऐलान के दौरान रिकॉर्ड और एक्स डेट का बहुत बड़ा योगदान रहता है.
रिकॉर्ड डेट क्यों होती है अहम?
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
किसी भी कॉरपोरेट एक्शन के दौरान एक्स और रिकॉर्ड डेट का बहुत बड़ा योगदान होता है. निवेशकों के लिहाज से ये दोनों ही डेट्स काफी अहम मानी जाती हैं. रिकॉर्ड डेट कंपनियो के लिए अहम है, इस दिन तक जिन निवेशकों के पोर्टफोलियो या डीमैट खाते (Demat Account) में कंपनी के शेयर होंगे, उन्हें ही कंपनी डिविडेंड का फायदा देगी. रिकॉर्ड डेट कंपनी के लिहाज से काफी अहम है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
11:46 AM IST