Dividend Stocks: ₹32 का डिविडेंड दे रही इस स्मॉलकैप कंपनी ने फिक्स किया रिकॉर्ड डेट, जानें पूरी डीटेल
Dividend Stocks: इंडस्ट्रियल प्रोडक्ट बनाने वाली स्मॉलकैप कंपनी Esab India ने प्रति शेयर 32 रुपए के डिविडेंड का ऐलान किया है. इसके लिए रिकॉर्ड डेट 25 नवंबर फिक्स किया गया है.
Dividend Stocks: इंडस्ट्रियल प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी ESAB INDIA ने शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा कि उसने Q2 रिजल्ट के साथ में ऐलान किए गए डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट में बदलाव किया है. इस कंपनी ने 10 नवंबर को सितंबर तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया था. इसके साथ में 320 फीसदी के अंतरिम डिविडेंड की भी घोषणा की गई थी. अभी यह शेयर 5895 रुपए (Esab India Share Price) के स्तर पर है.
Esab India Dividend Details
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, ESAB INDIA ने 10 रुपए के फेस वैल्यु के आधार पर 320 फीसदी यानी प्रति शेयर 32 रुपए के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया था. 10 नवंबर को डिविडेंड की घोषणा की गई थी. रिकॉर्ड डेट 25 नवंबर (Esab India Dividend Record Date) को तय किया गया है. 8 दिसंबर को डिविडेंड का भुगतान किया जाएगा. डिविडेंड के रूप में कंपनी कुल 49.25 करोड़ रुपए बांटेगी.
Esab India Dividend History
इससे पहले कंपनी ने वित्त वर्ष 2023-23 के लिए प्रति शेयर 200 फीसदी यानी 20 रुपए के डिविडेंड का ऐलान किया था, इसके लिए रिकॉर्ड डेट अगस्त में था. इस स्टॉक के लिए डिविडेंड यील्ड करीब 1.3 फीसदी है. मतलब अगर कोई निवेशक 10 हजार रुपए का निवेश इस स्टॉक में करता है तो हर साल उसे 130 रुपए डिविडेंड के रूप में मिलेंगे.
Esab India Q2 Results
TRENDING NOW
Q2 में कंपनी का रेवेन्यू 304.29 करोड़ रुपए रहा जो एक साल पहले 278.39 करोड़ रुपए था. नेट प्रॉफिट ऑफ्टर टैक्स 38.41 करोड़ रुपए रहा जो एक साल पहले 31.91 करोड़ रुपए था. EPS आनी अर्निंग पर शेयर 24.95 रुपए रहा जो एक साल पहले 20.73 रुपए था.
05:46 PM IST