Dividend Stocks: 1000% तक डिविडेंड दे रही हैं ये 2 कंपनियां, शेयरधारकों को तगड़ी कमाई; देखें Q4FY23 अर्निंग्स
Dividend Stock: शेयर बाजार में रिजल्ट सीजन चल रहा है. कंपनियां जनवरी-मार्च तिमाही (Q4FY23) के नतीजे जारी कर रही हैं. साथ ही साथ डिविडेंड का भी ऐलान कर रही हैं.
(Representational)
(Representational)
Dividend Stock: शेयर बाजार में रिजल्ट सीजन चल रहा है. कंपनियां जनवरी-मार्च तिमाही (Q4FY23) के नतीजे जारी कर रही हैं. साथ ही साथ डिविडेंड का भी ऐलान कर रही हैं. सेनेटरीवेयर बनाने वाली कंपनी सेरा (Cera Sanitaryware) और FMCG सेक्टर की कंपनी वेंकी इंडिया लिमिटेड (Venky's (India) Ltd) ने Q4 के नतीजे जारी किए. सेरा सेनेटरीवेयर ने शेयरहोल्डर्स के लिए प्रति इक्विटी शेयर 1000 फीसदी और वेंकी इंडिया ने 60 फीसदी प्रति शेयर डिविडेंड देने का ऐलान किया है.
Cera Sanitaryware: 1000% डिविडेंड
शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक, Cera Sanitaryware के बोर्ड ने निवेशकों को FY23 के लिए 50 रुपये प्रति इक्विटी शेयर डिविडेंड देने का ऐलान किया है. कंपनी के फेस वैल्यू 5 रुपये प्रति इक्विटी शेयर है. इस तरह निवेशकों को डिविडेंड से 1000 फीसदी प्रति इक्विटी शेयर तगड़ी इनकम होगी. बीएसई पर कंपनी का मार्केट कैप 8,778.96 करोड़ रुपये है. बीते एक साल में शेयर का रिटर्न अब तक करीब 75 फीसदी रहा है.
Cera Sanitaryware: कैसा रहा Q4 रिजल्ट
सेरा सेनेटरीवेयर का जनवरी-मार्च 2023 में कंसो मुनाफा बढ़कर 63 करोड़ रुपये हो गया. पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 53 करोड़ रुपये था. मार्च 2023 तिमाही (Q4FY23) में कंपनी की कंसो इनकम बढ़कर 533 करोड़ रुपये हो गई. पिछले साल की मार्च तिमाही में कंपनी की इनकम 441 करोड़ रुपये थी. मार्च 2023 तिमाही में कंपनी का कामकाजी मुनाफा 85 करोड़ से बढ़कर 87 करोड़ रुपये (YoY) हो गया. कंपनी का मार्जिन 19.3 फीसदी से घटकर 16.37 फीसदी रह गया. कंपनी ने ₹50/शेयर डिविडेंड का ऐलान किया है.
Venky's (India) Ltd: 60% डिविडेंड
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक, Venky's (India) के बोर्ड ने निवेशकों को FY23 के लिए 6 रुपये प्रति इक्विटी शेयर डिविडेंड देने का ऐलान किया है. कंपनी के फेस वैल्यू 10 रुपये प्रति इक्विटी शेयर है. इस तरह निवेशकों को डिविडेंड से 60 फीसदी प्रति इक्विटी शेयर तगड़ी इनकम होगी. बीएसई पर कंपनी का मार्केट कैप 2,248.83 करोड़ रुपये है. बीते एक साल में शेयर का रिटर्न अब तक करीब 20 फीसदी निगेटिव रहा है.
VENKY's: कैसा रहा Q4 रिजल्ट
वेंकी इंडिया का जनवरी-मार्च 2023 में कंसो मुनाफा घटकर 25.2 करोड़ रुपये हो गया. पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 57.3 करोड़ रुपये था. मार्च 2023 तिमाही (Q4FY23) में कंपनी की कंसो इनकम घटकर 1042 करोड़ रुपये हो गई. पिछले साल की मार्च तिमाही में कंपनी की इनकम 1229 करोड़ रुपये थी. मार्च 2023 तिमाही में कंपनी का कामकाजी मुनाफा 86 करोड़ से घटकर 34 करोड़ रुपये (YoY) हो गया. कंपनी ने ₹6/शेयर डिविडेंड का ऐलान किया है.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
01:50 PM IST