Dividend Stocks: कॉफी बनाने वाली कंपनी ने किया 125% के डिविडेंड का ऐलान, जानें रिकॉर्ड डेट समेत पूरी डीटेल
Dividend Stocks: कॉफी बनाने वाली कंपनी ने जून तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. प्रॉफिट में करीब 15 फीसदी का उछाल आया है. कंपनी ने 125% के डिविडेंड का ऐलान किया है.
Dividend Stocks: कॉफी बनाने वाली कंपनी सीसीएल प्रोडक्ट्स इंडिया ने वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. सालाना आधार पर नेट प्रॉफिट में 15 फीसदी से थोड़ा ज्यादा उछाल दर्ज किया गया और यह 60.71 करोड़ रुपए रहा. कंपनी ने शेयर होल्डर्स को 125 फीसदी के डिविडेंड का भी ऐलान किया है. यह शेयर (CCL Products Share Price) 1.3 फीसदी की गिरावट के साथ 730 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान 749.50 रुपए का 52 वीक का हाई बनाया.
11 अगस्त को रिकॉर्ड डेट
BSE पर उपलब्ध सूचना के मुताबिक, सीसीएल प्रोडक्ट्स इंडिया ने Q1 रिजल्ट के साथ में 2 रुपए के फेस वैल्यु के आधार पर 125 फीसदी यानी हर शेयर 2.5 रुपए के डिविडेंड (CCL Products Dividend Details) का ऐलान किया है. 11 अगस्त को रिकॉर्ड डेट निश्चित किया गया है. कैलेंडर ईयर 2023 में कंपनी ने इससे पहले जनवरी में 150 फीसदी यानी प्रति शेयर 3 रुपए का डिविडेंड दिया था. यह वित्त वर्ष 2022-23 के लिए था.
CCL Products India Results
Q1 रिजल्ट की बात करें तो BSE डेटा के मुताबिक, (CCL Products India Ltd Share price BSE) कंसोलिडेटेड आधार पर नेट प्रॉफिट 60.71 करोड़ रुपए रहा. मार्च तिमाही में यह 85.29 करोड़ रुपए था. एक साल पहले समान तिमाही में यह 52.74 करोड़ रुपए था. ऑपरेशनल रेवेन्यू 654.93 करोड़ रुपए रहा. जून 2022 तिमाही में यह 509.27 करोड़ रुपए था. मार्च तिमाही में यह 520.08 करोड़ रुपए था.
CCL Products Share Performance
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इस कंपनी (CCL Products India Ltd) का गठन 1994 में किया गया था. कंपनी के प्रमोटर का नाम चल्ला राजेंद्र प्रसाद है. यह विदेश से ग्रीन कॉफी खरीदती है और तैयार कॉफी बेच देती है. हाल ही में कंपनी ने विशाखापट्टनम में फूड एंड वेबरेज यूनिट लगाने का ऐलान किया है. 22 अगस्त 2023 को कंपनी के AGM की बैठक होगी. इस साल अब तक इस स्टॉक में 38 फीसदी, एक साल में 78 फीसदी और तीन साल में 201 फीसदी का उछाल आया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:45 PM IST