Q4 Results: मुनाफे और कमाई में गिरावट के बावजूद टाटा की कंपनी ने किया 700% डिविडेंड का ऐलान
Dividend Stock: मुनाफे और कमाई में गिरावट के बावजूद टाटा की कंपनी ने निवेशकों के लिए 700% डिविडेंड का ऐलान किया है. BSE पर मंगलवार (23 अप्रैल) को शेयर 0.57 फीसदी गिरकर 7393.85 के स्तर पर बंद हुआ.
Dividend Stock: बाजार बंद होने के बाद टाटा ग्रुप (Tata Group) की कंप्यूटर सॉफ्टवेयर एंड कंसल्टिंग कंपनी टाटा एलेक्सी (Tata Elxsi) ने चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, वित्त वर्ष 2023-24 की मार्च तिमाही में कंपनी के मुनाफे और कमाई में गिरावट आई है. मुनाफे और कमाई में गिरावट के बावजूद टाटा की कंपनी ने निवेशकों के लिए 700% डिविडेंड का ऐलान किया है. BSE पर मंगलवार (23 अप्रैल) को शेयर 0.57 फीसदी गिरकर 7393.85 के स्तर पर बंद हुआ.
Tata Elxsi Dividend Details
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, डिज़ाइन और टेक्नोलॉसी सर्विस फर्म टाटा एलेक्सी ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए अपनी चौथी तिमाही की आय के साथ अपने शेयरधारकों के लिए डिविडेंड घोषित किया. कंपनी के बोर्ड ने 10 रुपये फेस वैल्यू पर 70 रुपये यानी 700 फीसदी प्रति शेयर डिविडेंड देने की घोषणा की. इस डिविडेंड का भुगतान कंपनी के शेयरधारकों के अप्रूवल के अधीन, 35वीं सालाना आम बैठक के समापन के सातवें दिन या उसके बाद किया जाएगा. Tata Elxsi के इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा डिविडेंड है. 22 जून 2023 को 60.60 रुपये, 15 जून 2022 को 42.50 रुपये, 17 जून 2021 को 24 रुपये का फाइनल और 24 रुपये का स्पेशल डिविडें दिया है.
ये भी पढ़ें- बाजार बंद होने के बाद टाटा की इस कंपनी के आए नतीजे, Q4 में मुनाफा गिरा, निवेशकों को 775% डिविडेंड का तोहफा
Tata Elxsi Q4 Results
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में Tata Elxsi का नेट प्रॉफिट तिमाही आधार पर 4.6 फीसदी गिरकर 196.9 करोड़ रुपये रहा. दिसंबर तिमाही में प्रॉफिट 206.4 करोड़ रुपये था. वहीं, मार्च तिमाही में तिमाही आधार पर रेवेन्यू 914.2 करोड़ रुपये से घटकर 905.9 करोड़ रुपये हो गया. रेवेन्यू में 1 फीसदी की गिरावट आई. मुनाफे और कमाई के साथ EBITDA में भी गिरावट आई. तिमाही आधार पर कंपनी का EBITDA 244.7 करोड़ रुपये से घटकर 233.7 करोड़ रुपये रह गया. EBITDA मार्जिन 26.8% से घटकर 25.8% रह गया है.
06:58 PM IST