दुर्गा पूजा पर बांग्ला दर्शकों के लिए Dish TV का खास ऑफर, लॉन्च किया 'पूजो पैक'
डिश टीवी ने दुर्गा पूजा के मौके पर बंगाली चैनलों के लिए स्पेशल 'पूजो पैक' की घोषणा की है. 'पूजो पैक' के तहत सभी बंगाली चैनल केवल 219 रुपये में उपलब्ध होंगे.
'पूजो पैक' को सब्सक्राइब करने पर अगले 6 महीने तक यह स्कीम लागू रहेगी. 219 रुपये के पूजो पैक में सभी बांग्ला चैनल, ज़ी, सोनी, डिस्कवरी समेत कई चैनल्स दिखाए जाएंगे.
'पूजो पैक' को सब्सक्राइब करने पर अगले 6 महीने तक यह स्कीम लागू रहेगी. 219 रुपये के पूजो पैक में सभी बांग्ला चैनल, ज़ी, सोनी, डिस्कवरी समेत कई चैनल्स दिखाए जाएंगे.
डिश टीवी ने दुर्गा पूजा के मौके पर बंगाली चैनलों के लिए स्पेशल 'पूजो पैक' की घोषणा की है. 'पूजो पैक' के तहत सभी बंगाली चैनल केवल 219 रुपये में उपलब्ध होंगे. साथी ही पूजो बोनस मिलेगा, जिसमें अन्य चैनल बिल्कुल मुफ्त दिखाए जाएंगे.
डिश टीवी इंडिया के कॉरपोरेट मार्केटिंग प्रमुख सुखप्रीत सिंह ने 'पूजो पैक' की घोषणा करते हुए बताया कि 'पूजो पैक' को सब्सक्राइब करने पर अगले 6 महीने तक यह स्कीम लागू रहेगी. 219 रुपये के पूजो पैक में सभी बांग्ला चैनल, ज़ी, सोनी, डिस्कवरी समेत कई चैनल्स दिखाए जाएंगे.
बता दें कि अगले 30 सितंबर से दुर्गा पूजा उत्सव शुरू हो रहा है. 9 दिन चलने वाले इस उत्सव को पूरे देश में बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है. खासकर बांग्ला भाषियों में इस पर्व का विशेष महत्व है. पश्चिम बंगाल में भव्य दुर्गा पंडाल सजाए जाते हैं. पूरे 9 दिन भक्ति और उत्सव का माहौल रहता है.
TRENDING NOW
बांग्ला दर्शकों के लिए डिश टीवी का खास ऑफर, दुर्गा पूजा पर स्पेशल 'पूजो पैक' pic.twitter.com/5ou8MaspRi
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 20, 2019
ऐसे में डिश टीवी की यह पेशकश निश्चित ही ज्यादा से ज्यादा बांग्ला भाषियों को अपने से जोड़ने का काम करेगी.
06:02 PM IST