DHFL आधार हाउसिंग में 70 फीसदी हिस्सेदारी बेचेगी, मिलेगी ये राहत
DHFL: डब्ल्यूजीसी की विज्ञप्ति के अनुसार, कंपनी ने सस्ते आवास वाली कंपनी आधार हाउसिंग के करीब 80 फीसदी शेयरों की बिक्री के लिए अमेरिका की प्राइवेट इक्विटी कंपनी ब्लैकस्टोन के साथ एक निर्णायक करार पर हस्ताक्षर किए हैं.
एएचएफएल में अपने नौ फीसदी से अधिक शेयर बेचेगी. (फोटो - रॉयटर्स)
एएचएफएल में अपने नौ फीसदी से अधिक शेयर बेचेगी. (फोटो - रॉयटर्स)
कर्ज तले दबी कंपनी दीवान हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (डीएचएफएल) की मूल कंपनी वाधवान ग्लोबल कैपिटल (डब्ल्यूजीसी) आधार हाउसिंग फाइनेंस (एएचएफएल) में अपनी 70 फीसदी हिस्सेदारी बेचने को सहमत हो गई है, जबकि डीएचएफएल भी कॉरपोरेट कर्ज में कटौती के उपायों के रूप में एएचएफएल में अपने नौ फीसदी से अधिक शेयर बेचेगी. डब्ल्यूजीसी की विज्ञप्ति के अनुसार, कंपनी ने सस्ते आवास वाली कंपनी आधार हाउसिंग के करीब 80 फीसदी शेयरों की बिक्री के लिए अमेरिका की प्राइवेट इक्विटी कंपनी ब्लैकस्टोन के साथ एक निर्णायक करार पर हस्ताक्षर किए हैं. विज्ञप्ति के माध्यम से कंपनी ने कहा, "करार के हिस्से के रूप में डब्ल्यूजीसी कंपनी में अपनी संपूर्ण 70 फीसदी हिस्सेदारी बेचेगी. एएचएफएल में 9.15 फीसदी हिस्सेदारी धारण करने वाली कंपनी डीएचएफएल भी इस हस्तांहरण का हिस्सा होगी."
कॉरपोरेट कर्ज में कमी आएगी
कंपनी ने कहा, "इस सौदे से डब्ल्यूजीसी के बकाया कॉरपोरेट कर्ज में काफी कमी आएगी." घटनाक्रम के संबंध में डब्ल्यूजीसी के अध्यक्ष कपिल वाधवान ने एक बयान में कहा, "ब्लैकस्टोन के साथ हस्तांतरण हमारी बहुकोणीय रणनीति का हिस्सा है, जिसका मकसद कॉरपोरेट कर्ज के स्तर को कम करना और अपने तुलन पत्र को मजबूत करना है." कंपनी के संबंध में कोबरापोस्ट की एक रिपोर्ट के बाद डीएचएफएल के स्टॉक पर पिछले सप्ताह दबाव बढ़ गया और गुरुवार को 20 फीसदी गिरावट दर्ज की गई.
TRENDING NOW
रिपोर्ट में कहा गया है कि डीएचएफएल प्रमोटरों ने संदिग्ध कंपनियों के माध्यम से 31,000 करोड़ रुपये निकालकर भारत के बाहर संपत्ति के अधिग्रहण में लगाया. आरोपों को खाजिर करते हुए डीएचएफएल ने कहा कि उसने पिछले तीन महीनों में 17,000 करोड़ रुपये का भुगतान करके अपने ऋणदाताओं के दायित्वों की पूर्ति की.
(इनपुट एजेंसी से)
08:43 PM IST