इस Defence PSU को ₹2200 करोड़ की डील संभव, ऑर्डर के दम पर ऑल टाइम हाई पर पहुंचा स्टॉक; इस साल 80% रिटर्न
Defence PSU Stocks: डिफेंस सेक्टर की दिग्गज कंपनी Hindustan Aeronautics को फिलीपीन्स से 2200 करोड़ के ऑर्डर की उम्मीद है. निर्यात के कारण यह ऑर्डर बहुत महत्वपूर्ण होगा. HAL के शेयर ने आज नया ऑल टाइम हाई बनाया है.
Defence PSU Stocks Hindustan Aeronautics.
Defence PSU Stocks Hindustan Aeronautics.
Defence PSU Stocks: डिफेंस सेक्टर के लिए साल 2023 एक्शन वाला रहा. पहले रूस-यूक्रेन युद्ध और फिर इजरायल-हमाल युद्ध ने जियो पॉलिटिकल सिचुएशन को पूरी तरह बदल कर रख दिया है. युद्ध की धधकती आग के कारण हथियारों की मांग जोर पकड़ रही है और डिफेंस सेक्टर की कंपनियों को ताबड़तोड़ ऑर्डर्स मिल रहे हैं. सार्वजनिक क्षेत्र की डिफेंस कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स को लेकर एक अच्छी खबर आ रही है. कंपनी को फिलिपीन्स से बड़ा ऑर्डर मिलने की उम्मीद है. नतीजन, शेयर ने न्यू ऑल टाइम हाई बनाया और यह 2340 रुपए (HAL Share Price) पर पहुंच गया.
HAL को 2200 करोड़ का ऑर्डर मिलने की उम्मीद
ताजा जानकारी के मुताबिक, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स को फिलीपीन्स से 12-15 एडवांस्ड लाइट हेलिकॉप्टर (Advanced Light Helicopter) का ऑर्डर मिल सकता है. यह डील करीब 2200 करोड़ रुपए की होगी. पिछले दिनों दुबई में आयोजित एयर शो में HAL की तरफ से कई तरह के अत्याधुनिक उपकरण का प्रदर्शन किया गया था. उसके बाद से ही फिलीपीन्स समेत कई देशों ने इंटरेस्ट दिखाया था.
हथियारों की मांग जोर पकड़ रही है
जिस तरह जियो पॉलिटिकल सिचुएशन बदल रहा है, उसके बाद हथियारों की मांग जोर पकड़ रही है. जानकारी है कि Hindustan Aeronautics अपनी हेलिकॉप्टर निर्माण क्षमता को भी बढ़ा रही है. खबर ये भी है कि 2025 तक HAL फाइटर जेट निर्माण की क्षमता भी बढ़ाएगी. हाल ही में कंपनी ने एयरबस के साथ भी करार किया था. नासिक में CIVIL MRO फेसिलिटी स्थापना करने के लिए एयरबस के साथ करार किया गया है. इसके अलावा कमर्शियल इंजन के पार्ट्स उत्पादन करने के लिए Safran Aircraft के साथ करार किया गया है.
#HindustanAeronauticsLimited #Philippines को बेच सकती है 12-15 एडवांस्ड लाइट हेलिकॉप्टर, ₹2200 करोड़ की डील संभव
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 29, 2023
2025 तक HAL बढ़ाएगी #FighterJet निर्माण की क्षमता#DefenceStocks पर @AnilSinghvi_ क्यों है बुलिश ?
देखिए पूरी खबर इस वीडियो में
@AnuveshRath pic.twitter.com/Gs3iFgicGx
HAL का ऑर्डर बुक और आउटलुक जबरदस्त
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कंपनी का ऑर्डर बुक जबरदस्त है. मई 2023 के आधार पर कंपनी का ऑर्डर बुक 81784 करोड़ रुपए का था. वर्तमान में अनुमानित ऑर्डर बुक 1 लाख करोड़ के पार पहुंच गया है. डिफेंस एक्वीजिशन काउंसिल यानी DAC ने भारतीय वायु सेना के प्रस्तावों को भी मंजूरी दे दी है. 12 Su-30 MKI Aircraft की खरीद को भी मंजूरी मिल चुकी है. Su-30 MKI Aircraft का निर्माण भी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स द्वारा किया जाएगा.
निर्यात के लिहाज से यह ऑर्डर महत्वपूर्ण
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि फिलीपीन्स से मिलने वाला ऑर्डर बुक इसलिए ज्यादा महत्वपूर्ण है क्योंकि यह कंपनी के निर्यात को लेकर है. बदलते जियो पॉलिटिकल सिचुएशन में हथियारों की मांग बढ़ेगी. अमेरिका, रूस जैसे देशों से हथियार खरीदना महंगा होता है. ऐसे में भारतीय कंपनियों के लिए प्राइस कॉम्पिटिटिव होने के कारण बड़ा मौका है. डिफेंस सेक्टर की कंपनियों का आउटलुक शानदार है.
HAL Share Price History
चार कारोबारी सत्रों से लगातार हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स के शेयर में तेजी है. यह शेयर कारोबार के दौरान 2340 रुपए का नया ऑल टाइम हाई बनाया है. चार दिन की तेजी में 2110 रुपए से शेयर 2340 रुपए यानी करीब 10% उछल चुका है. एक महीने में इस शेयर में करीब 26% का उछाल आ चुका है. छह महीने में यह शेयर 55 फीसदी, इस साल अब तक 80 फीसदी से ज्यादा की तेजी दिखा चुका है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
02:44 PM IST