Defence PSU पर बड़ा अपडेट, शेयर में दिखेगी हलचल; 2 साल में 350% दे चुका है रिटर्न
Defence PSU Stock: डिफेंस सेक्टर की सरकारी कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (Hindustan Aeronautics) पर बड़ा अपडेट है. कंपनी की कॉन्ट्रैक्ट वैल्यू में 2377 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है.
Defence PSU Stock HAL
Defence PSU Stock HAL
Defence PSU Stock: डिफेंस सेक्टर की सरकारी कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (Hindustan Aeronautics) पर बड़ा अपडेट है. कंपनी की कॉन्ट्रैक्ट वैल्यू में 2377 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है. कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि LCA IOC कॉन्ट्रैक्ट में संशोधन के बाद ऑर्डर राशि में इजाफा हुआ है. इसका असर इस मल्टीबैगर Defence PSU Stock के मूवमेंट पर देखने को मिल सकता है. बीते साल भर में HAL के शेयर में 130 फीसदी से ज्यादा की तेजी आ चुकी है.
HAL ने स्टॉक एक्सचेंज को बताया कि लाइट कॉम्बैट एयरक्रॉफ्ट के इनिशियल ऑपरेशन क्लियरेंस (LCA IOC) कॉन्ट्रैक्ट में ऑर्डर की राशि 2701 करोड़ से बढ़ाकर 5078 करोड़ रुपये की गई है.
बता दें, HAL को 8 साल में 180 तेजस MKI 1A फाइटर जेट बनाने का ठेका मिला है. इस कॉन्ट्रैक्ट के अंतर्गत HAL एविएशन पार्ट्स की सप्लाई के लिए 70,000 करोड़ रुपये के थर्ड पार्टी कॉन्ट्रैक्ट करने की भी तैयारी में है.
HAL Share: 2 साल में 350% मिला रिटर्न
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
HAL की ओर से कॉन्ट्रैक्ट वैल्यू में 2377 करोड़ रुपये का इजाफा होने का असर स्टॉक मूवमेंट पर देखन को मिलेगा. 6 मार्च 2024 को HAL का शेयर 3229 रुपये पर बंद हुआ था. HAL निवेशकों के लिए बीते एक साल में मल्टीबैगर रहा है. एक साल के दौरान HAL के शेयर में 135 से ज्यादा रिटर्न मिला है. 2 साल में 370 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न रहा है. 6 महीने में शेयर 60 फीसदी से ज्यादा और 3 महीने में 18 फीसदी से ज्यादा की तेजी शेयर में आ चुकी है. BSE पर कंपनी का मार्केट कैप 2.16 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा रहा. स्टॉक का 52 वीक हाई 3,266.60 और लो 1,237.50 है.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
08:57 AM IST