डिफेंस सेक्टर की इस नवरत्न कंपनी ने जारी किया Q1 रिजल्ट, प्रॉफिट 23% उछला; जानें पूरी डीटेल
डिफेंस सेक्टर की 9 PSU कंपनियों में एक भारत इलेक्ट्रॉनिक्स ने Q1 के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. कंपनी के प्रॉफिट में 23 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है. यह एक नवरत्न कंपनी भी है.
डिफेंस सेक्टर की नवरत्न कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स ने वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही के लिए रिजल्ट (Bharat Electronics Q1 Results) का ऐलान किया है. अप्रैल जून तिमाही इस डिफेंस पीएसयू के लिए शानदार रहा. नेट प्रॉफिट 23 फीसदी उछाल के साथ 531 करोड़ रुपए रहा. रेवेन्यू में भी करीब 13 फीसदी की तेजी रही और यह 3510 करोड़ रुपए का है. रिजल्ट से पहले यह शेयर एक फीसदी की तेजी के साथ 127.25 रुपए (Bharat Electronics Share Price) के स्तर पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान इसने 128.80 रुपए का 52 वीक का नया हाई बनाया.
Bharat Electronics Q1 Results
BSE को शेयर की गई सूचना के मुताबिक, अप्रैल-जून तिमाही में कंसोलिडेटेड आधार पर भारत इलेक्ट्रॉनिक्स का नेट प्रॉफिट 538.6 करोड़ रुपए रहा. जून 2022 तिमाही में यह 366.33 करोड़ रुपए और मार्च तिमाही में 1382. करोड़ रुपए था. ऑपरेशनल रेवेन्यू 3532.94 करोड़ रुपए रहा जो एक साल पहले 3140.61 करोड़ रुपए था.
ऑर्डर बुक 65356 करोड़ रुपए का है
स्टैंडअलोन आधार पर प्रॉफिट बिफोर टैक्स यानी PBT सालाना आधार पर 21.73 फीसदी उछाल के साथ 578.10 करोड़ रुपए से बढ़कर 703.75 करोड़ रुपए रहा. 1 जुलाई 2023 के मुताबिक कंपनी का ऑर्डर बुक 65356 करोड़ रुपए का है.
Bharat Electronics Business
TRENDING NOW
Gold-Silver Price Diwali: दिवाली पर सस्ता हुआ सोना, चांदी में भी आई गिरावट, यहां चेक करें लेटेस्ट रेट
1 नवंबर से बदल जाएंगे Credit Card के नियम: SBI और ICICI Bank ने किए नए बदलाव, जानिए आप पर क्या होने वाला है असर
BSNL का साथ देने आगे आई Tata Group की ये दिग्गज कंपनी, कर दिया ऐसा काम कि यूजर्स खुद बोलेंगे- थैंक्यू!
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
कंपनी की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, डिफेंस और नॉन-डिफेंस दोनों सेगमेंट में कारोबार करती है. डिफेंस सेगमेंट में कंपनी आर्मी, एयरफोर्स और नेवी, तीनों के लिए काम करती है. कंपनी नेविगेशन सिस्टम, डिफेंस कम्युनिकेशन प्रोडक्ट्स, रडार, इलेक्ट्रॉनिक्स वारफेयर सिस्टम, सिमुलेटर, बैटरीज समेत कई तरह के उपकरण बनाती है. नॉन डिफेंस सेक्टर की बात करें तो कंपनी साइबर सिक्योरिटीज, ई-मोबिलिटी, रेलवे, ई-गवर्नेंस सिस्टम, होमलैंड सिक्योरिटीज, सिविलियन रडार, ट्रंकी प्रोजेक्ट्स, टेलीकॉम सिस्टम, सॉफ्टवेयर सर्विस जैसे काम भी करती है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:40 PM IST