Dabur Q4 Results: एफएमसीजी दिग्गज के प्रॉफिट में आया मामूली उछाल, साथ में 270% डिविडेंड का ऐलान; जानें पूरी डीटेल
Dabur Q4 Results: चौथी तिमाही में एफएमसीजी दिग्गज डाबर के प्रॉफिट में मामूली तेजी आई और यह 301 करोड़ रुपए रहा. कंपनी ने 270 के तगड़े दूसरे डिविडेंड का ऐलान किया है.
Dabur Q4 Results: एफएमसीजी दिग्गज डाबर इंडिया ने चौथी तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. Q4 में कंपनी के नेट प्रॉफिट में मामूली उछाल आया है. इसके अलावा कंपनी ने प्रति शेयर 270 फीसदी के तगड़े डिविडेंड का ऐलान किया है. चौथी तिमाही में डाबर इंडिया के नेट प्रॉफिट में 2.2 फीसदी की तेजी दर्ज की गई और यह 301 करोड़ रुपए रहा. कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 6.4 फीसदी उछाल के साथ 2678 करोड़ रुपए रहा. प्रॉफिट मार्जिन 11.7 फीसदी से घटकर 11.2 फीसदी रहा. EBIT यानी अर्निंग बिफोर इंटरेस्ट एंड टैक्स 20.8 फीसदी की गिरावट के साथ 308 करोड़ रुपए रहा. EBITDA में 9.6 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और यह 410 करोड़ रुपए रहा. मार्जिन 270 bps घटकर 15.3 फीसदी रहा.
270% डिविडेंड का ऐलान
BSE पर उपलब्ध सूचना के मुताबिक, कंपनी ने 1 रुपए के फेस वैल्यु के आधार पर 270 फीसदी यानी प्रति शेयर 2.7 रुपए के फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया है. फिलहाल कंपनी ने रिकॉर्ड डेट और पेमेंट डेट का ऐलान नहीं किया है. वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी ने इससे पहले नवंबर 2022 में प्रति शेयर 2.50 रुपए के डिविडेंड का ऐलान किया था. फाइनल डिविडेंड कुल 478.38 करोड़ रुपए का होगा. FY2023 में कंपनी ने डिविडेंड के रूप में कुल 921.32 करोड़ रुपए बांटे.
तिमाही आधार पर प्रदर्शन
तिमाही आधार पर रिजल्ट की बात करें तो कंसोलिडेटेड रेवेन्यू में 12 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और यह 2678 करोड़ रुपए रहा. प्रॉफिट में 36.8 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. प्रॉफिट मार्जिन 15.6 फीसदी से घटकर 11.2 फीसदी पर आ गया. EBIT यानी अर्निंग बिफोर इंटरेस्ट एंड टैक्स 43 फीसदी की गिरावट के साथ 308 करोड़ रुपए रहा.
FY2023 में कैसा रहा प्रदर्शन
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
FY2023 के पूरे प्रदर्शन की बात करें तो कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 5.9 फीसदी उछाल के साथ 11530 करोड़ रुपए रहा. प्रॉफिट 1.8 फीसदी गिरावट के साथ 1707 करोड़ रुपए रहा. प्रॉफिट मार्जिन 16 फीसदी से घटकर 14.8 फीसदी रहा. EBIT 7.4 फीसदी गिरावट के साथ 1853 करोड़ रुपए रहा.
04:53 PM IST