Box Office Collection: कमाई में आगे निकले 'छिछोरे', विकेंड में ₹35.98 करोड़ का कलेक्शन
सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर स्टारर मूवी 'छिछोरे' को शानदार रिस्पांस मिल रहा है. सनडे के दिन 16.41 करोड़ रुपये इस फिल्म की झोली में आए. इस तरह 'छिछोरे' ने तीन दिन में 35.98 करोड़ रुपये कमाए हैं.
'छिछोरे' एक मल्टी स्टारर मूवी है. सुशांत सिंह राजपूत इसमें लीड कर रहे हैं. वैसे तो 'छिछोरे' बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन कर रही है, लेकिन यह मूवी सुशांत सिंह के लिए भी अलग मायने रखती है.
'छिछोरे' एक मल्टी स्टारर मूवी है. सुशांत सिंह राजपूत इसमें लीड कर रहे हैं. वैसे तो 'छिछोरे' बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन कर रही है, लेकिन यह मूवी सुशांत सिंह के लिए भी अलग मायने रखती है.
सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर स्टारर मूवी 'छिछोरे' (Chhichhore) बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. यह फिल्म लोगों को खूब पसंद आ रही है. फिल्म की कमाई पिछले दो दिनों में डबल हो गई है. कल रविवार को इस मूवी ने 16.41 करोड़ रुपये की कमाई की. जानकार बताते हैं कि छिछोरे जल्द ही हिट फिल्मों में शुमार हो जाएगी.
कमाई की बात करें तो 'छिछोरे' ने ऑपनिंग डे पर ही 7.32 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की थी. अगले दिन शनिवार को यह कमाई बढ़कर 12.25 करोड़ रुपये के आंकड़ों को छू गई. रविवार को भी सिनेमाघरों में लंबी कतारें देखने को मिलीं. यूथ को यह मूवी सबसे ज्यादा पसंद आ रही है.
मूवी ट्रेड एनलिस्ट तरण आदर्श ने अपने एक ट्वीट में बताया कि दूसरे दिन फिल्म की कमाई में 67.35 फीसदी का उछाल आया है. दूसरे दिन फिल्म ने कुल 12.25 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की है. सनडे के दिन 16.41 करोड़ रुपये इस फिल्म की झोली में आए. इस तरह 'छिछोरे' ने तीन दिन में 35.98 करोड़ रुपये कमाए हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
#Chhichhore wins hearts, woos BO... Goes on an overdrive on Day 3... Solid trending helps put up a super total... Multiplexes are rocking... Tier-2 and Tier-3 cities push biz forward... Fri 7.32 cr, Sat 12.25 cr, Sun 16.41 cr. Total: ₹ 35.98 cr. #India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 9, 2019
सुशांत सिंह का अब तक का बेस्ट कलेक्शन
'छिछोरे' एक मल्टी स्टारर मूवी है. सुशांत सिंह राजपूत इसमें लीड कर रहे हैं. वैसे तो 'छिछोरे' बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन कर रही है, लेकिन यह मूवी सुशांत सिंह के लिए भी अलग मायने रखती है. सुशांत की अब तक की फिल्मों में 'छिछोरे' वीकेंड में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी साबित हुई है.
देखें ज़ी बिजनेस लाइव टीवी
तरण आदर्श के मुताबिक, सुशांत सिंह की 2016 में एमएस धोनी रिलीज हुई थी और इसने वीकेंड में 66 करोड़ रुपये की कमाई की थी. 2018 में केदारनाथ ने 27.75 करोड़ रुपये कमाए थे. इससे पहले 2013 में आई शुद्ध देसी रोमांस ने 23.27 करोड़ का कलेक्शन किया था. लेकिन 'छिछोरे' ने इन सभी मूवी को पछाड़ते हुए 35.98 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.
03:02 PM IST