Diwali Gift: ये होता है दिवाली गिफ्ट! इस कंपनी ने कर्मचारियों को गिफ्ट कीं 28 कारें और 29 बाइक
स्ट्रक्चरल स्टील डिजाइन और डिटेलिंग कंपनी टीम डिटेलिंग सॉल्यूशंस (Team Detailing Solutions) ने दिवाली से पहले ही अपने कर्मचारियों को एक बड़ा तोहफा दिया है. इस कंपनी ने चुनिंदा कर्मचारियों को 28 कारें और 29 बाइक गिफ्ट में दी है.
स्ट्रक्चरल स्टील डिजाइन और डिटेलिंग कंपनी टीम डिटेलिंग सॉल्यूशंस (Team Detailing Solutions) ने दिवाली से पहले ही अपने कर्मचारियों को एक बड़ा तोहफा दिया है. इस कंपनी ने चुनिंदा कर्मचारियों को 28 कारें और 29 बाइक गिफ्ट में दी है. कंपनी ने कहा है कि यह गिफ्ट कर्मचारियों की प्रोडक्टिविटी को बढ़ाने और उन्हें बेहतर प्रदर्शन के लिए मोटिवेट करने के मकसद से दिया गया है.
एक अधिकारी ने कहा कि कर्मचारियों को उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण के लिए सराहना के प्रतीक के रूप में हुंदै, टाटा, मारुति सुजुकी और मर्सिडीज बेंज जैसी विभिन्न प्रकार की नई कारें भेंट की गईं. कंपनी के प्रबंध निदेशक श्रीधर कन्नन ने कहा, “हम कंपनी की सफलता में उनकी (कर्मचारियों) कोशिशों के लिए अपनी प्रशंसा दिखाना चाहते थे. हमारा मानना है कि हमारे कर्मचारी हमारी सबसे बड़ी संपत्ति हैं.”
उन्होंने कहा कि कंपनी ने कर्मचारियों के योगदान को उनके प्रदर्शन, सेवा के वर्षों के आधार पर मापा है. “हमारे कर्मचारियों ने असाधारण प्रतिबद्धता और समर्पण का प्रदर्शन किया है, और हमें उनकी उपलब्धियों को मान्यता देने पर गर्व है.” पत्रकारों को संबोधित करते हुए कन्नन ने कहा कि कंपनी में लगभग 180 कर्मचारी हैं जो साधारण पृष्ठभूमि से आते हैं और अत्यधिक कुशल हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
उन्होंने कहा, “हम उन उम्मीदवारों का चयन करते हैं जो अत्यधिक प्रेरित होते हैं और उनके लिए कार या बाइक खरीदना एक सपने जैसा होता है. हम कर्मचारियों को बाइक उपहार में देते रहे हैं और 2022 में हमने अपने दो वरिष्ठ सहयोगियों को कार उपहार में दी. हमने आज 28 कारें उपहार में दी हैं. उनमें से कुछ मारुति सुजुकी, हुंडई, मर्सिडीज बेंज भी हैं.”
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कंपनी एक निश्चित राशि के साथ कार या बाइक देगी. उन्होंने कहा कि अगर कर्मचारी को कंपनी द्वारा चुनी गई कार से बेहतर वाहन की जरूरत है तो उसे शेष राशि का भुगतान करना होगा. कार उपहार में देने के अलावा कंपनी कर्मचारियों को विवाह सहायता के रूप में भी धनराशि उपलब्ध करा रही है. अधिकारी ने कहा, "अगर किसी सहकर्मी की शादी हो रही है तो हम उन्हें विवाह सहायता के रूप में 50,000 रुपये देते थे. अब हमने इस साल से इसे बढ़ाकर एक लाख रुपये कर दिया है."
(भाषा से इनपुट के साथ)
09:06 AM IST