BSNL का लल्लनटॉप प्लान- दिल खोलकर इस्तेमाल करो इंटरनेट, अब मिलेगी 90 दिनों की वैलिडिटी, कॉलिंग और OTT भी मुफ्त
Bsnl Festival Dhamaka: BSNL ने अपना नया प्लान STV769 लॉन्च किया है. ये एक फेस्टिवल सीजन प्लान है, जिसमें यूजर्स को अनलिमिटेड डेटा-कॉलिंग और ओटीटी का मजा मिलेगा.
Bsnl Festival Dhamaka: सरकारी टेलिकॉम कंपनी भारतीय संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपना नया प्लान STV769 लॉन्च किया है. ये एक फेस्टिवल सीजन प्लान है, जिसमें यूजर्स को अनलिमिटेड डेटा-कॉलिंग और ओटीटी का मजा मिलेगा. इस प्लान का नाम है फेस्टिवल धमाका है. ये यूजर्स के लिए खास दीवाली फेस्टिवल सीजन के तहत निकाला गया है. इसमें एंटरटेनमेंट तो मिलेगा ही, साथ कई सारी सुविधाओं का फायदा उठा सकते हैं. इस प्लान की नई सर्विस का सीधा मुकाबला होता है, जियो (Jio) और एयरटेल (Airtel) के साथ. आइए जानते हैं क्या-क्या मिलेगा खास.
कितने रुपए में कितना मिलेगा फायदा?
BSNL का STV769 प्लान 769 रुपए में आता है. इसमें एक महीने यानी 90 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. जहां बाकी टेलिकॉम कंपनियां अपने यूजर्स को 3 महीने के लिए 84 दिनों की वैलिडिटी ऑफर करती हैं. वहीं BSNL के इस प्लान के साथ-साथ आपको कई सारी सुविधाएं मिलती है. ये कंपनी की तरफ से जारी एक फेस्टिवल ऑफर है, ऐसे में इसका जल्द लुत्फ उठाया जा सकता है.
Unlimited fun coming your way this #festive season. Recharge with #STV769 for unlimited entertainment and gaming.
— BSNL India (@BSNLCorporate) October 4, 2022
Validity - 90 days Data - 2GB pic.twitter.com/vIOT6hhIu9
कहां से करें रिचार्ज?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
BSNL का ये फेस्टिव ऑफर यूजर्स के लिए बेहद ही खास है. फिलहाल ये हर किसी को नहीं मिलेगा. ग्राहक इसे BSNL वेबसाइस से रिचार्ज कर सकते हैं. इस प्लान में गेमिंग के अलावा कई अधिक फायदे मिलेंगे. इसके लिए ग्राहकों को games.challengesarena.com पर विजिट करना होगा.
क्या-क्या मिलेगा फायदा?
- STV प्लान में आपको 90 दिनों तक अनिलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी
- डेली 2GB डेटा ऑफर
- डेली 100 SMS
- 90 दिनों तक फ्री ट्यून की सुविधा
- Eros Now एंटरटेनमेंट, Lystn Podcast सर्विस
- Hardy मोबाइल गेम सर्विस, Lokhdhun, Zing का फ्री सब्सक्रिप्शन
- इसके साथ अगर आप गेमिंग करते हैं, तो आपके पास 2 लाख रुपये का ईनाम जीतने का मौका होगा
03:40 PM IST