सालभर में 97% रिटर्न देने वाले इस Smallcap Infra Stock पर रखें नजर, कंपनी ने किया 400 करोड़ के निवेश का ऐलान
Brigade Enterprise Expansion Update: स्माल कैप इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी ब्रिगेड इंटरप्राइजेज जल्द ही चेन्नई में ऑफिस स्पेस का निर्माण करेगी. इस पर कंपनी 400 करोड़ रुपए का निवेश करेगी.
Brigade Enterprise Expansion Update: स्माल कैप इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी बिग्रेड इंटरप्राइज ने अपना बिजनेस बढ़ाने को लेकर अपडेट जारी किया है. कंपनी चेन्नई में ऑफिस स्पेस डेवलप करने का ऐलान किया है. कंपनी ने चेन्नई के पल्लावरम-थोराईपक्कम में ब्रिगेड टेक ग्रेड ए ऑफिस स्पेस बनाने के लिए अग्नी एस्टेट्स एंड फाउंडेशन्स के साथ ज्वाइंट डेवलपमेंट एग्रीमेंट (JDA) किया है. इस पर ब्रिगेड इंटरप्राइज ने कुल 400 करोड़ रुपए का निवेश करेगी. गौरतलब है कि ब्रिगेड ग्रुप ने हाल ही में चेन्नई के ओल्ड महाबलीपुरम रोड में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर का निर्माण पूरा किया है.
Brigade Enterprise Expansion Update: 8.36 लाख स्क्वायर फीट लीज एरिया पर डेवलप किया जाएगा ऑफिस स्पेस
बिग्रेड इंटरप्राइज ने रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि चेन्नई में ये ग्रेड ए ऑफिस स्पेस का नाम ब्रिगेड टेक बुलेवार्ड होगा. ये 8.36 लाख स्क्वायर फीट के लीज एरिया में डेवलप किया जाएगा और दो टावर में फैला होगा. ब्रिगेड इंटरप्राइज के ज्वाइंट एमडी निरुपा शंकर ने कहा, 'चेन्नई का ऑफिस मार्केट काफी विविध है, यहां पर न केवल आईटी और आईटीईएस क्षेत्र बल्कि इंजीनियरिंग, ऑटोमोटिव और बैंकिंग आदि सहित कई अन्य उद्योग क्षेत्रों से भी मांग है.'
Brigade Enterprise Expansion Update: स्थिरता पर किया गया है फोकस, विश्व स्तरीय गुणवत्ता वाला होगा ऑफिस स्पेस
ज्वाइंट एमडी निरुपा शंकर ने कहा,'चेन्नई में खासकर उन ऑफिस स्पेस की सबसे ज्यादा मांग है जहां बिना रुकावट डिजिटल कनेक्टिविटी मिले.' शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक ब्रिगेड टेक बुलेवार्ड विश्व स्तरीय गुणवत्ता वाला ऑफिस स्पेस होगा, जिसमें स्थिरता पर ध्यान दिया गया है. शहरों के हमारे सभी कॉमर्शियल स्पेस पर भी स्थिरता पर खास फोकस किया गया है. गौरतलब है कि हाल ही में ब्रिगेड इंटरप्राइज ने हॉलिडे इन होटल और ब्रिगेड जेनेडो जैसी रेसिडेंशियल टाउनशिप का निर्माण किया है.
Brigade Enterprise Expansion Update: 2.17 फीसदी से ज्यादा टूटा था शेयर, एक साल में दिया है 96 फीसदी रिटर्न
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सोमवार को ब्रिगेड इंटरप्राइजेज का शेयर 2.17 फीसदी तक टूटकर 981.15 रुपए पर बंद हुआ था. कंपनी का 52 हफ्तों का हाई 1,108 रुपए और 52 हफ्ते का लो 480.55 रुपए है. ब्रिगेड इंटरप्राइजेज के शेयर ने पिछले छह महीने में निवेशकों को 60.63 फीसदी और पिछले एक साल में 96.76 फीसदी तक का रिटर्न दिया है. कंपनी का मार्केट कैप 22.67 हजार करोड़ रुपए है.
04:15 PM IST