Box Office Collection: 'एवेंजर्स एंडगेम' को मिलेगा भारत में सबसे बड़ी हॉलीवुड रिलीज का तमगा! आज से पर्दे पर
Box Office Collection: कहा जा रहा है कि एवेंजर्स एंडगेम वीकेंड में 100 करोड़ रुपये का कारोबार करेगी. इससे पहले, फिल्म समीक्षक और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट किया था कि फिल्म भारत में ऐतिहासिक शुरुआत कर सकती है.
भारत में यह केवल 2600 स्क्रीन्स पर रिलीज हो रही है. (फोटो - MARVEL STUDIOS)
भारत में यह केवल 2600 स्क्रीन्स पर रिलीज हो रही है. (फोटो - MARVEL STUDIOS)
मार्वल स्टूडियोज की नई सुपर हीरो कहानी वाली फिल्म एवेंजर्स एंडगेम को दर्शकों से दुनियाभर से जोरदार समर्थन मिला है. साथ ही भारत में भी इस फिल्म की अग्रिम बुकिंग काफी हुई है. भारत में यह फिल्म शुक्रवार यानी 26 अप्रैल को रिलीज हो रही है. यानी फिल्म को भारत में अच्छी खासी ओपनिंग मिलने वाली है. इसके अलावा चीन में भी यह फिल्म काफी अच्छा कर रही है. वर्ष 2019 की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक, एवेंजर्स एंडगेम चीन के बॉक्स ऑफिस पर 27.79 मिलियन डॉलर यानी 193.87 करोड़ रुपये का कारोबार पहले दिन से ही कर रही है.
भारत में भी इस फिल्म में दर्शकों ने जबरदस्त रुचि दिखाई है और उम्मीद की जा रही है कि भारत में यह अब तक की सबसे बड़ी हॉलीवुड रिलीज़ होगी. फिल्म ट्रेड एनालिस्ट सुमित काडेल ने ज़ी बिज़नेस ऑनलाइन को बताया कि एवेंजर्स एंडगेम के अपने शुरुआती दिन में न्यूनतम 40 करोड़ रुपये की कमाई करने की उम्मीद है.
फिल्म में कुछ बड़ी भारतीय फिल्मों के कलेक्शंस को चुनौती देने की उम्मीद है, लेकिन कदेल का मानना है कि बाहुबली 2 या आमिर खान की ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के पहले दिन के संग्रह से कमाई कम रह सकती है. हालांकि इसके बावजूद, कहा जा रहा है कि वीकेंड में 100 करोड़ रुपये के कारोबार की उम्मीद है. इससे पहले, फिल्म समीक्षक और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट किया था कि फिल्म भारत में ऐतिहासिक शुरुआत कर सकती है.
#AvengersEndgame advance booking is unheard of, unimaginable and unprecedented... Much, much better than several #Hindi biggies that opened in 2018 and 2019... Eyes a record-breaking, historic start in #India... Dear BO records, get ready to be smashed and shattered!
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 22, 2019
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
फिल्म एवेंजर्स एंडगेम के लिए एकमात्र चुनौती ये है कि भारत में यह केवल 2600 स्क्रीन्स पर रिलीज हो रही है जो कि कुछ भारतीय फिल्मों की तुलना में कम है. "एवेंजर्स: एंडगेम कई सिंगल स्क्रीन और 2K स्क्रीन पर रिलीज़ नहीं हो रही है. यही कारण है कि यह फिल्म 1 दिन में अधिकतम 42 करोड़ रुपये कमा सकती है.
02:56 PM IST