बाजार बंद होने के बाद आई खुशखबरी, कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिले 2 बड़े ऑर्डर, दो साल में 315% दिया रिटर्न, रखें नजर
Construction Stock: ये ऑर्डर Sattva Homes और DLF City Centre से मिले हैं. इस ऑर्डर की कुल वैल्यू 1021 करोड़ रुपये है.
Construction Stock: बाजार बंद होने के कंस्ट्रक्शन कंपनी BLKashyap को बड़ी खुशखबरी मिली है. एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने दो बड़े ऑर्डर मिलने की जानकारी दी है. ये ऑर्डर Sattva Homes और DLF City Centre से मिले हैं. यह ऑर्डर कुल 1021 करोड़ रुपये का है. मंगलवार (11 जून) को स्टॉक 4.96 फीसदी बढ़कर 90.94 के स्तर पर बंद हुआ. बीते 6 महीने में स्टॉक में 40 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है.
BLKashyap Order Details
शेयर बाजार को दी जानकारी के अनुसार, कंस्ट्रक्शन कंपनी को Sattva Homes Private Limited होटल बनाने के लिए 97 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. इस काम को 13 महीने में पूरा किया जाना है. इसके अलावा, कंपनी को DLF City Centre Ltd से 924.11 करोड़ रुपये का वर्क ऑर्डर हासिल हुआ है. इसके तहत कंपनी को सिविल और कम्पोजिट स्टील स्ट्रक्चरल वर्क करने हैं. इस काम को 21 महीने में पूरा करना है. कंपनी के पास कुल 3,545 करोड़ रुपये का ऑर्डर बुक है.
ये भी पढ़ें- Navratna PSU को मिले ₹878 करोड़ के ताबड़तोड़ ऑर्डर, स्टॉक बना रॉकेट, 1 साल में दिया 276% रिटर्न
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
B L Kashyap & Sons के मैनेजिंग डायरेक्टर विनित कश्यप ने कहा, हमें अपने सम्मानित ग्राहकों, डीएलएफ सिटी सेंटर लिमिटेड और सत्व होम्स प्राइवेट लिमिटेड से दो बड़े ऑर्डर प्राप्त करने की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है. यह उपलब्धि हमारी असाधारण एक्सक्यूशन क्षमताओं में उनके विश्वास को दर्शाती है. ये प्रोजेक्ट्स शीर्ष स्तरीय इंजीनियरिंग और निर्माण समाधान प्रदान करने के प्रति हमारी अटूट प्रतिबद्धता का उदाहरण हैं. वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में इन ऑर्डरों का जुड़ना नए वित्तीय वर्ष के लिए एक मजबूत शुरुआत का संकेत है, जो हमारी बाजार स्थिति और उत्कृष्टता के प्रति समर्पण को मजबूत करता है.
BLKashyap Share: कैसा रहा परफॉर्मेंस?
कंस्ट्रक्शन स्टॉक का 52 वीक हाई 93.60 है. इसने 11 जून को यह हाई बनाया है. इसका 52 वीक लो 38.93 है. एक हफ्ते में स्टॉक 33 फीसदी, एक महीने में 44 फीसदी, साल 2024 में 34 फीसदी और 6 महीने में 40 फीसदी चढ़ा है. पिछले एक साल में शेयर ने 128 फीसदी और 2 साल में 316 फीसदी का रिटर्न दिया है.
06:42 PM IST