अब एक क्लिक पर मिलेगी सब्जी, 20% छूट के साथ 'हर थाली में बिहारी तरकारी'
हकारिता विभाग ने तरकारी नाम से एक ब्रांड लॉन्च किया है और इसका नारा है 'हर थाली में बिहारी तरकारी'.
बिहार में 'सुधा' (डेरी) की तर्ज पर ही सब्जियों के आउटलेट्स खोले जाएंगे जहां लोग सब्जी किफायती दरों पर खरीद सकेंगे.
बिहार में 'सुधा' (डेरी) की तर्ज पर ही सब्जियों के आउटलेट्स खोले जाएंगे जहां लोग सब्जी किफायती दरों पर खरीद सकेंगे.
बिहार में सस्ती दरों पर ताजा सब्जियां हाथोंहाथ दिलाने की शुरुआत हुई है. सहकारिता मंत्री राणा रणधीर सिंह ने 8 वेटिजेबल मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर शहर में रवाना किया. ये मोबाइल वैन पटना के प्रमुख जगहों पर अलग-अलग समय पर लोगों के लिए सब्जी उपलब्ध कराने के लिए मौजूद होंगी. बिहार सरकार ने tarkari.org के नाम से एक वेबसाइट भी लॉन्च की है. सहकारिता विभाग घर-घर सब्जी पहुंचाएगा और वह भी सस्ती दरों पर. दरअसल, सहकारिता विभाग ने तरकारी नाम से एक ब्रांड लॉन्च किया है और इसका नारा है 'हर थाली में बिहारी तरकारी'.
हिन्दुस्तान में आज ऑनलाइन सब्जी उपलब्ध कराने वाले कई स्टार्टअप और कंपनियां हैं. जो उचित मूल्य पर वेबसाइट और ऐप से ऑर्डर लेकर आपको घर तक सब्जियां पहुंचाती हैं. ठीक इसी तर्ज पर बिहार में भी लोगों को हर मौसम की ताजा सब्जियां मिलेंगी. अब सवाल ये होता है आखिर एक आम आदमी तक सब्जी कैसे पहुंचेगी और इसके लिए किस तरह का ढांचा तैयार किया गया है.
खेत से ही खरीदेंगे सब्जी
बिहार सरकार में सहकारिता मंत्री राणा रणधीर सिंह के मुताबिक, अब सहकारिता विभाग में रजिस्टर्ड सोसाइटी के लोग खुद खेतों में जाकर किसान से सीधे सब्जियां खरीदेंगे या फिर किसान खुद सोसाइटी में सब्जी पहुंचाएंगे. राज्य सरकार बिहार के सभी प्रखंडों में आउटलेट्स खोलने की योजना बना रही है. जहां किसान सब्जी पहुंचा सकेंगे.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
हर दिन होगी कीमत अपडेट
हर दिन सहकारी विभाग की संबंधित बेवसाइट tarkari.org पर सब्जियों की कीमत अपडेट होती रहेगी. ग्राहक वेबसाइट पर जाकर सब्जियों का ऑर्डर देंगे और उन्हें घर तक सब्जी मिल जाएगी.
सहकारी विभाग जल्द ही एक ऐप भी लॉन्च करने जा रहा है. ग्राहक ऐप पर जाकर भी ऑर्डर कर सकेंगे. पटना में बोरिंग रोड, जगदेव पथ, जलालपुर रोड, श्रीकृष्णापुरी सहित 10 इलाकों में अलग-अलग समय पर सब्जी वैन खड़ी रहेंगी और ग्राहक यहां भी सब्जी खरीद सकेंगे.
सब्जी आउटलेट्स खोले जाएंगे
सहकारिता विभाग के मुताबिक, भविष्य में 'सुधा' (डेरी) की तर्ज पर ही सब्जियों के आउटलेट्स खोले जाएंगे जहां लोग सब्जी किफायती दरों पर खरीद सकेंगे. बाजार दाम की तुलना में सहकारिता विभाग की सब्जी 15 से 20 फीसदी तक सस्ती होगी. पटना, नालंदा, वैशाली, समस्तीपुर, बेगूसराय जिलों में 94 प्रखंड स्तरीय सब्जी उत्पादक समितियों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है. बिहार सरकार हर समितियों को आधारभूत ढांचे के लिए 10-10 लाख की सहायता भी देगी.
(पटना से प्रीतम पांडे की रिपोर्ट)
02:24 PM IST