Bharti Airtel Q4 Results: भारती एयरटेल के नेट प्रॉफिट में आया दोगुने का उछाल, आय में हुआ 22 फीसदी का इजाफा
Bharti Airtel Q4 Results: भारती एयरटेल ने मार्च में खत्म होने वाली चौथी तिमाही के लिए दो गुने से अधिक ग्रोथ के साथ 2,008 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट रिकॉर्ड किया है.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
Bharti Airtel Q4 Results: भारत की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम ऑपरेटर भारती एयरटेल ने मंगलवार को मार्च तिमाही के लिए अपने कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में दोगुना से अधिक का उछाल देखा. मार्च में खत्म होने वाली तिमाही के लिए Bharti Airtel को 2,008 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 759 करोड़ रुपये था.
22 फीसदी बढ़ा रेवेन्यू
वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही के दौरान एयरटेल का ऑपरेशन से रेवेन्यू 22.3 प्रतिशत बढ़कर 31,500 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 25,747 करोड़ रुपये था.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
पूरे साल में हुआ इतना मुनाफा
पूरे वित्त वर्ष 2022 के लिए टेलीकॉम कंपनी एयरटेल (Airtel) को 4,255 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ. जबकि पिछले वित्त वर्ष में कंपनी को 15,084 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था.
भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने वित्त वर्ष 22 के लिए 116,547 करोड़ रुपये का रेवेन्यू पोस्ट किया, जो पिछले वित्त वर्ष में दर्ज 100,616 करोड़ रुपये से अधिक था. इसका मतलब है कि कंपनी ने पूरे साल के लिए 16 फीसदी का ग्रोथ दर्ज किया.
05:31 PM IST