Bharti Airtel ने कमाया धमाकेदार मुनाफा, तीसरी तिमाही में 91.5% उछला नेट प्रॉफिट, जानें कितनी है नेट इनकम
Bharti Airtel Q3 2023 Results: कंपनी की तीसरी तिमाही में प्रति ग्राहक औसत कमाई (एआरपीयू) 193 रुपये रही है. एयरटेल ने तिमाही के दौरान 64 लाख 4जी उपभोक्ता जोड़े हैं.
Bharti Airtel Q3 2023 Results: प्राइवेट सेक्टर की दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) का चालू वित्त वर्ष की तीसरी अक्टूबर-दिसंबर तिमाही का इंटीग्रेटेड नेट प्रॉफिट (एकीकृत शुद्ध लाभ) 91.5 प्रतिशत बढ़कर 1,588 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. कंपनी ने मंगलवार को बयान में कहा कि इस दौरान उसकी कुल इनकम भी लगभग 20 प्रतिशत बढ़कर 35,804 करोड़ रुपये हो गई. भाषा की खबर के मुताबिक, यह बढ़ोतरी उसके पूरे पोर्टफोलियो के लगातार प्रदर्शन को दर्शाती है.
लगातार और कॉम्पिटिटीव ग्रोथ की हासिल
खबर के मुताबिक, बयान में कहा गया है कि कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ (Bharti Airtel Q3 2023 net profit) अपवाद वाली चीजों के बाद आलोच्य तिमाही में 91.5 प्रतिशत बढ़कर 1,588 करोड़ रुपये रहा. वहीं यह अपवाद वाली चीजों से पहले 147 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,994 करोड़ रुपये रहा. भारती एयरटेल (Bharti Airtel) के प्रबंध निदेशक गोपाल विट्टल ने कहा कि कंपनी के विभिन्न कारोबार क्षेत्रों ने एक और तिमाही में लगातार और कॉम्पिटिटीव ग्रोथ (प्रतिस्पर्धी वृद्धि) हासिल की है.
तिमाही के दौरान 64 लाख 4जी उपभोक्ता जोड़े
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
विट्टल ने कहा कि गुणवत्ता वाले ग्राहक हासिल करने की हमारी रणनीति की वजह से हमने तिमाही के दौरान 64 लाख 4जी उपभोक्ता जोड़े हैं. तिमाही में हमारी प्रति ग्राहक औसत कमाई (एआरपीयू) 193 रुपये रही है. पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी (Bharti Airtel) का एआरपीयू 163 रुपये रहा था. उन्होंने कहा कि मार्च, 2024 तक कंपनी (Bharti Airtel) की 5जी सेवाएं सभी कस्बों और महत्वपूर्ण ग्रामीण इलाकों तक पहुंच जाएंगी.
कंपनी ने हाल में बढ़ाया है रेट
भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने कुछ दिनों पहले कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, बिहार और पश्चिमी उत्तर प्रदेश देश के 8 सर्किल में 28 दिन के लिए मोबाइल फोन का मिनिमम मंथली रिचार्ज 57 प्रतिशत बढ़ाकर 155 रुपये कर दिया है. 99 रुपये के अपने मिनिमम रिचार्ज को अब बंद कर दिया है. इसमें 200 MB इंटरनेट और कॉल के लिए चार्ज 2.5 पैसा प्रति सेकेंड लगता था.
06:00 PM IST