चौथी तिमाही में 9.3% बढ़कर 232 करोड़ रुपए हुआ Bharat Forge का नेट प्रॉफिट, कंपनी ने की डिविडेंड देने की सिफारिश
Bharat Forge Q4 Results: भारत फोर्ज ने सोमवार को शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा कि कंपनी ने वित्त वर्ष 2020-21 की समान अवधि में 212.12 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया था.
कंपनी का नेट प्रॉफिट 231.86 करोड़ रुपये हो गया. (फोटो: पीटीआई)
कंपनी का नेट प्रॉफिट 231.86 करोड़ रुपये हो गया. (फोटो: पीटीआई)
Bharat Forge Q4 Results: देश में रक्षा उत्पाद बनाने वाली प्रमुख कंपनी भारत फोर्ज लिमिटेड का मार्च में खत्म वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही के नेट प्रॉफिट में बढ़ावा हुआ है. कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ (Consolidated net profit) 9.3 प्रतिशत बढ़कर 231.86 करोड़ रुपये हो गया. भारत फोर्ज ने सोमवार को शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा कि कंपनी ने वित्त वर्ष 2020-21 की समान अवधि में 212.12 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया था.
मार्च, 2022 को खत्म वित्त वर्ष की आलोच्य तिमाही (Quarter under review) के दौरान कंपनी की ऑपरेशनल इनकम 3,573.09 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. जबकि इससे एक साल पहले की समान अवधि में यह 2,082.85 करोड़ रुपए थी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
डिविडेंड देने की सिफारिश
बीती चौथी तिमाही में भारत फोर्ज का कुल खर्च बढ़कर 3,295.61 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो वित्त वर्ष 2020-21 की इसी अवधि में 1,840.63 करोड़ रुपये रहा था. बीते पूरे वित्त वर्ष में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 1,077.06 करोड़ रुपये रहा. भारत फोर्ज को वित्त वर्ष 2020-21 में 126.97 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध घाटा हुआ था. कंपनी की वित्त वर्ष 2021-22 के लिए ऑपरेशनल इनकम बढ़कर 10,461.08 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्त में 6,336.26 करोड़ रुपये रही थी.
भारत फोर्ज के निदेशक मंडल ने सोमवार को हुई एक बैठक में कहा कि बोर्ड ने 31 मार्च, 2022 को समाप्त वित्त वर्ष के लिए दो रुपये के अंकित मूल्य पर 5.50 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के अंतिम लाभांश की सिफारिश की है.
06:49 PM IST