Bank of Baroda Q4 Results: बैंक ने तीन महीने में ₹1,779 करोड़ नेट प्रॉफिट कमाया, जानें पूरे वित्त वर्ष का हाल
Bank of Baroda Q4 Results 2022: संपत्ति की गुणवत्ता के आधार पर बीती तिमाही में बैंक का सकल एनपीए 6.61 प्रतिशत रहा, जो वित्त वर्ष 2020-21 की समान अवधि में 8.87 प्रतिशत रहा था.
Bank of Baroda Q4 Results 2022: पब्लिक सेक्टर के बैंक ऑफ बड़ौदा का मार्च, 2022 को खत्म वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में नेट प्रॉफिट (शुद्ध लाभ) 1,779 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. बैंक को वित्त वर्ष 2020-21 की समान तिमाही में 1,047 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था. पीटीआई की खबर के मुताबिक, बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB Q4 Results 2022) ने शुक्रवार को शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि वित्त वर्ष 2021-22 की जनवरी-मार्च अवधि में उसकी कुल आय गिरकर 20,695.90 करोड़ रुपये रही. वित्त वर्ष 2020-21 की इसी अवधि में यह 21,501.94 करोड़ रुपये रही थी.
पूरे वित्त वर्ष के लिए बैंक का शुद्ध लाभ
खबर के मुताबिक, बीते पूरे वित्त वर्ष के लिए बैंक (Bank of Baroda) का शुद्ध लाभ कई गुना बढ़कर 7,272.28 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो वित्त वर्ष 2020-21 में 828.95 करोड़ रुपये रहा था. हालांकि, खत्म वित्त वर्ष के दौरान उसकी कुल आय घटकर 81,364.73 करोड़ रुपये रह गई जो इससे एक साल पहले 83,429 करोड़ रुपये रहा था.
बैंक का सकल एनपीए 6.61 प्रतिशत
संपत्ति की गुणवत्ता के आधार पर बीती तिमाही में बैंक (Bank of Baroda Q4 Results 2022) का सकल एनपीए 6.61 प्रतिशत रहा, जो वित्त वर्ष 2020-21 की समान अवधि में 8.87 प्रतिशत रहा था. मूल्य के संदर्भ में मार्च, 2022 की खत्म तिमाही में बैंक का सकल एनपीए घटकर 54,059 करोड़ रुपये रहा. वित्त वर्ष 2020-21 की समान अवधि में यह 66,671 करोड़ रुपये रहा था. बीती तिमाही में बैंक (BoB Q4 Results 2022) का शुद्ध एनपीए भी घटकर 13,365 करोड़ रुपये रह गया, जबकि इससे एक साल पहले की इसी अवधि में यह 21,780 करोड़ रुपये रहा था.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
प्रति शेयर 1.20 रुपये का लाभांश
बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda Q4 Results 2022) ने कहा कि उसके निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए शेयरधारकों को प्रति शेयर 1.20 रुपये का लाभांश देने की सिफारिश की है. वित्त वर्ष के दौरान बैंक ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने इंडियाफर्स्ट लाइफ इंश्योरेंस कंपनी में सार्वजनिक क्षेत्र के ही यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के 21 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करने की घोषणा की.
10:04 PM IST