Bajaj Auto Q1 Results: अनुमान से अच्छे रहे नतीजे, स्टैंडअलोन मुनाफा रहा ₹1665 करोड़, जानिए डीटेल्स
Bajaj Auto Q1 Results: कंपनी ने जारी किए पहली तिमाही के नतीजे. कंपनी के नतीजे अनुमान से काफी बेहतर रहे. यहां नीचे कंपनी के नतीजों की डीटेल में जानकारी ले सकते हैं.
Bajaj Auto ने जारी किए नतीजे
Bajaj Auto ने जारी किए नतीजे
Bajaj Auto Q1 Results: देश की दिग्गज ऑटो मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी बजाज ऑटो ने आज पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी के पहली तिमाही के नतीजे अनुमान से बेहतर जारी किए हैं. कंपनी का स्टैंडअलोन मुनाफा 1665 करोड़ रुपए रहा, जबकि 1620 करोड़ रुपए का अनुमान था. इसके अलावा कंपनी के स्टैंडअलोन मुनाफे में बढ़ोतरी देखने को मिली है. कंपनी का स्टैंडअलोन मुनाफा 1173 करोड़ रुपए से बढ़कर 1665 करोड़ रुपए दर्ज हुआ. वहीं कंपनी की स्टैंडअलोन आय में भी बढ़ोतरी देखने को मिली लेकिन ये अनुमान से कम रही.
Bajaj Auto Q1 Results: कैसे रहे नतीजे
कंपनी के स्टैंडअलोन मुनाफे में तो अनुमान से ज्यादा बढ़त देखने को मिली है लेकिन स्टैंडअलोन आय अनुमान से कम रही. लेकिन कंपनी की स्टैंडअलोन आय में पहले के मुकाबले बढ़ोतरी दर्ज की गई है. कंपनी की स्टैंडअलोन आय 10310 करोड़ रुपए रही, जो कि पिछले साल समान तिमाही में 8005 करोड़ रुपए थी.
Bajaj Auto Q1 Results: कामकाजी मुनाफा पर डालें नजर
कामकाजी मुनाफा की बात करें तो बजाज ऑटो को 1955 करोड़ रुपए का कामकाजी मुनाफा हुआ. हालांकि 1920 करोड़ रुपए का अनुमान था. बता दें कि कंपनी के कामकाजी मुनाफे में 1297 करोड़ रुपए से बढ़कर 1955 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी देखने को मिली. ये साल दर साल का आंकड़ा है. इसके अलावा कंपनी की अन्य आय भी 319 करोड़ रुपए से बढ़कर 346 करोड़ रुपए हुई.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
वहीं मार्जिन के मोर्च पर बात करें तो 18.4 फीसदी के मार्जिन का अनुमान था लेकिन ये बढ़कर 19 फीसदी रहा. पिछले साल समान तिमाही में कंपनी का मार्जिन 16.2 फीसदी था, जो कि अब बढ़कर 19 फीसदी हो गया.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:55 PM IST