टाइगर की 'Baaghi 3' लगातार कर रही बंपर कमाई, अब तक कमा डाले इतने करोड़ रुपए
Baaghi 3 Box Office Collection: टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff), रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) और एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की बागी 3 बॉक्स ऑफिस पर लगातार धमाल मचा रही है. मूवी ने एक हफ्ते में शानदार कमाई की है.
बागी 1 और 2 की तरह 3 को भी दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.
बागी 1 और 2 की तरह 3 को भी दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.
Baaghi 3 Box Office Collection: टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff), रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) और एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की बागी 3 बॉक्स ऑफिस पर लगातार धमाल मचा रही है. मूवी ने एक हफ्ते में शानदार कमाई की है. पिछले हफ्ते रिलीज हुई मूवी ने ओवरसीज में सिर्फ 8 दिनों में 21.63 करोड़ रुपए का कारोबार कर लिया है. फिलहाल बागी 1 और 2 की तरह 3 को भी दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.
मूवी कर रही बंपर कमाई
तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक, ओवरसीज में भी टाइगर श्रॉफ की फिल्म शानदार प्रदर्शन कर रही है. ओवरसीज में 'बागी 3' ने एक हफ्ते में 21.63 करोड़ रुपये की कमाई की है. मूवी ने यूएसए और कनाडा में 670 हजार डॉलर की कमाई की है. यूएई में 1.2 एमएन डॉलर की कमाई की है. इसके अलावा यूके में 292 हजार डॉलर और आस्ट्रेलिया में 208 हजार डॉलर की कमाई की है.
#Baaghi3 - #Overseas - Week 1 [total till 12 March 2020]: $ 2.930 million [₹ 21.63 cr]... Key markets...
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 13, 2020
⭐ #USA + #Canada: $ 670k
⭐ #UAE + #GCC: $ 1.2 mn
⭐ #UK: $ 292k
⭐ #Australia: $ 208k
⭐ RoW: $ 560k
Highest *Week 1* grosser of 2020 [so far].
मूवी ने अब तक की इतनी कमाई
लगातार बढ़ते 'बागी 3' के प्रदर्शन को देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा है कि मूवी जल्द ही 100 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लेगी. तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक मूवी ने पहले दिन 17.50 करोड़, दूसरे दिन 16.03 करोड़, तीसरे दिन 20.30 करोड़, चौथे दिन 9.06 करोड़, पांचवे दिन 14.05 करोड़, छठे दिन 8.04 करोड़ और सातवें दिन 5.40 करोड़ रुपए की बंपर कमाई की है.
TRENDING NOW
कोरोना वायरस के बीच भी मिल रहा अच्छा रिस्पॉन्स
बागी-3' की सफलता ने सभी दर्शकों को चौंकाया है. फिल्म के ट्रेलर रिलीस होने के बाद काफी अच्छा रिस्पांस देखा गया था. फिल्म ने कोरोनावायरस की देहशत के चलते 70 करोड़ के ऊपर की ओपनिंग ली. वहीं, शनिवार थोड़ा डल हुआ 16 करोड़ के आसपास फिल्म ने कारोबार किया, लेकिन रविवार को फिल्म ने छप्पर फाड़ कमाई कि है. अब तक बात करें तो फिल्म 84.97 करोड़ की कमाई कर चुकी है.80 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म मुनाफे की ओर बढ़ रही है. इसके साथ ही फिल्म का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन 108.77 करोड़ का रहा हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
गुजरात में नहीं मिला खास रिस्पॉन्स
बॉक्स ऑफिस इंडिया की वेबसाइट के मुताबिक टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की 'बागी 3' (Baaghi 3) गुजरात में सबसे बेहतर प्रदर्शन कर रही है. गुजरात में कमाई करने के मामले में बागी 3 तान्हाजी और दबंग 3 जैसी फिल्मों को भी पछाड़ दिया है.
09:49 AM IST