एक्सिस बैंक का जोरदार प्रदर्शन, प्रॉफिट में 1,505 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी
वित्त वर्ष 2018-19 की चौथी तिमाही में एक्सिस (Axis) बैंक ने 1,505 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 2,189 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया था.
तीसरी तिमाही में साल-दर-साल आधार पर 131 फीसदी का मुनाफा दर्ज किया गया था. (DNA)
तीसरी तिमाही में साल-दर-साल आधार पर 131 फीसदी का मुनाफा दर्ज किया गया था. (DNA)
वित्त वर्ष 2018-19 की चौथी तिमाही में एक्सिस (Axis) बैंक ने 1,505 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 2,189 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया था.
समीक्षाधीन अवधि में बैंक की ब्याज आय में 21 फीसदी की तेजी आई, जोकि 5,706 करोड़ रुपये रही, जबकि वित्त वर्ष 2017-18 की समान तिमाही में यह 4,730 करोड़ रुपये थी.
इसके अलावा बैंक ने कहा कि वित्त वर्ष 2018-19 की चौथी तिमाही में 3,012 करोड़ रुपये स्लीपेज रहा, जोकि एक तिमाही पहले 3,746 करोड़ रुपये थी और पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 16,536 करोड़ रुपये थी. समूचे वित्त वर्ष 2018-19 में बैक का मुनाफा बढ़कर 4,677 करोड़ रुपये हो गया, जो कि पिछले वित्त वर्ष में 276 करोड़ रुपये था.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इससे पहले चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में साल-दर-साल आधार पर 131 फीसदी का मुनाफा दर्ज किया गया था. बैंक के मुताबिक, समीक्षाधीन तिमाही में उसका मुनाफा वित्त वर्ष 2017-18 के 726 करोड़ रुपये की तुलना में बढ़कर 1,681 करोड़ रुपये हो गया.
बैंक ने बताया कि उसकी ब्याज आय में वित्त वर्ष 2018-19 की तीसरी तिमाही में 18 फीसदी की बढ़ोतरी हुई, जोकि 5,604 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले वित्त वर्ष की 31 दिसंबर, 2017 को समाप्त तिमाही में यह 4,732 करोड़ रुपये थी.
08:48 AM IST