म्यूचुअल फंड्स की Assets हुआ 3.15 लाख करोड़ रुपये का इजाफा
म्यूचुअल फंड उद्योग की प्रबंधन के तहत परिसंपत्तियों (mutual fund industry Assets) में वृद्धि 2018 के मुकाबले 7.5 प्रतिशत अधिक रही.
परिसंपत्तियों के आकार के आधार पर, HDFC Mutula Fund शीर्ष स्थान पर है. उसके प्रबंधन के तहत परिसंपत्ति 3,82,517 करोड़ रुपये रही.
परिसंपत्तियों के आकार के आधार पर, HDFC Mutula Fund शीर्ष स्थान पर है. उसके प्रबंधन के तहत परिसंपत्ति 3,82,517 करोड़ रुपये रही.
ऋणपत्रों में मजबूत निवेश और बाजार नियामक सेबी (SEBI) के निवेशकों को जागरूक करने के लिए उठाए गए कदमों से म्यूचुअल फंड (Mutual Funds) उद्योग की प्रबंधन के तहत परिसंपत्तियों में 2019 में 3.15 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है.
म्यूचुअल फंड उद्योग की प्रबंधन के तहत परिसंपत्तियां (Assets under management-AUM) दिसंबर अंत में 13 प्रतिशत (करीब 3.15 लाख करोड़ रुपये) बढ़कर 26.77 लाख करोड़ रुपये हो गया. साल 2018 के अंत में यह आंकड़ा 23.62 लाख करोड़ रुपये था.
म्यूचुअल फंड उद्योग की प्रबंधन के तहत परिसंपत्तियों (mutual fund industry Assets) में वृद्धि 2018 के मुकाबले 7.5 प्रतिशत अधिक रही. हालांकि, 2017 में एयूएम में 32 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी. इस दौरान, उद्योग की प्रबंधन के तहत परिसंपत्तियां 5.4 लाख करोड़ रुपये से अधिक थी.
TRENDING NOW
म्यूचुअल फंड उद्योग की प्रबंधन के तहत परिसंपत्तियों (mutual fund industry Assets) में लगातार सातवें वर्ष वृद्धि दर्ज की गई है. उद्योग की प्रबंधन के तहत परिसंपत्तियां नवंबर 2009 में 8.22 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर नवंबर 2019 में 27 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गयी. पिछले दस सालों में इसमें तीन गुना से ज्यादा वृद्धि हुई है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
परिसंपत्तियों के आकार के आधार पर, एचडीएफसी म्यूचुअल फंड (HDFC Mutula Fund) शीर्ष स्थान पर है. उसके प्रबंधन के तहत परिसंपत्ति 3,82,517 करोड़ रुपये रही. इसके बाद आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल (ICICI Prudential) एमएफ (3,61,506 करोड़ रुपये) और एसबीआई एमएफ (3,52,632 करोड़ रुपये) का स्थान है.
04:55 PM IST