दिग्गज ऑटो कंपनी ने जारी किए नतीजे, तीसरी तिमाही में 61 फीसदी बढ़ा मुनाफा, शेयर पर रखें नजर
Ashok Leyland Q3 Results: अशोक लैलेंड ने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी के शुद्ध लाभ 61 फीसदी तक बढ़ गया है. साथ ही ऑपरेटिंग इनकम में भी बढ़ोत्तरी हुई है.
Ashok Leyland Q3 Results: हिंदुजा ग्रुप की प्रमुख कंपनी अशोक लेलैंड ने सोमवार को वित्तीय वर्ष 2023-24 के तीसरी के नतीजे घोषित कर दिए हैं. कंपनी के मुताबिक मजबूत बिक्री के कारण चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में शुद्ध लाभ 61 में फीसदी का उछाल आया है. इसके अलावा कंपनी के ऑपरेटिंग इनकम में भी बढ़ोत्तरी हुई है. इसके अलावा कामकाजी मुनाफे के मोर्चे पर भी कंपनी मजबूती से डटी हुई है. कंपनी ने चालू वित्तीय वर्ष के नौ महीनों में कॉर्मशियल गाड़ियों की 1,38,416 यूनिट्स बेचे हैं.
Ashok Leyland Q3 Results: शुद्ध मुनाफे में आया 60 फीसदी का उछाल, ऑपरेटिंग इनकम बढ़कर हुई 9273 करोड़ रुपए
शेयर बाजार को दी गई जानकारी के अनुसार अक्टूबर से दिसंबर की तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा (Ashok Leyland Q3 PAT) 60 फीसदी बढ़कर 580 करोड़ रुपये हो गया है. कंपनी ने एक साल पहले इसी अवधि में 361 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था. अशोक लेलैंड ने बयान में कहा कि समीक्षाधीन अवधि में उसकी परिचालन आय बढ़कर 9,273 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 9,030 करोड़ रुपये थी. तीसरी तिमाही के बाद कंपनी पर 1747 करोड़ रुपए का कर्ज है. कंपनी के डेट इक्विटी रेशियो में भी कमी आई है.
Ashok Leyland Q3 Results: 12 फीसदी बढ़ा कामकाजी मुनाफा, कंपनी के चेयरमैन ने कही ये बात
अशोक लेलैंड का कामकाजी मुनाफा (Ashok Leyland Q3 EBITDA) इस तिमाही में 12 फीसदी बढ़कर 1114 करोड़ रुपए हो गया है. पिछले साल समान तिमाही में ये 797 करोड़ रुपए था. कंपनी के कार्यकारी चेयरमैन धीरज हिंदुजा ने कहा,‘‘बिक्री की मात्रा और लाभप्रदता के लिहाज से हम लगातार प्रगति कर रहे हैं. कंपनी का प्रदर्शन उन उत्पादों से समर्थित है, जो बेहतर प्रदर्शन और सभी क्षेत्रों में मजबूत ग्राहक जुड़ाव को दर्शाते हैं.’’ उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में बाजार की स्थिति अनुकूल रहने की उम्मीद है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सोमवार को बाजार बंद होने तक कंपनी का शेयर 3.02 फीसदी के उछाल के साथ 179.30 रुपए पर बंद हुआ था. वहीं, पिछले एक साल में कंपनी के शेयर ने निवेशकों को 17.30 फीसदी का रिटर्न दिया है. कंपनी का पिछले एक साल में बाजार पूंजीकरण 52.61 हजार करोड़ रुपए है.
09:57 PM IST