साल 2030 से 7.5 लाख करोड़ रुपये का बिजनेस करेगी मीडिया-एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री, अनुराग ठाकुर ने जताई उम्मीद
Media and entertainment industry News: घरेलू बाजार में इंटरनेट और मोबाइल की तादाद बढ़ने के कारण डिजिटल मीडिया और विज्ञापन क्षेत्र में वृद्धि देखने को मिलेगी.
मीडिया एवं मनोरंजन क्षेत्र में कई मौके
मीडिया एवं मनोरंजन क्षेत्र में कई मौके
Media and entertainment industry News: केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर (Anurag Thakur) ने अनुमान जाताया है कि आने वाले समय में भारतीय मीडिया और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की कमाई में जोरदार इजाफा होगा. घरेलू बाजार में इंटरनेट और मोबाइल की तादाद बढ़ने के कारण डिजिटल मीडिया और विज्ञापन क्षेत्र में वृद्धि देखने को मिलेगी. जिससे उनके कारोबार में भी तेजी आएगी.
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक अनुराग ठाकुर ने रविवार को कहा कि मीडिया और मनोरंजन पारिस्थितिकी एक तेजी से बढ़ता हुआ क्षेत्र है जिसके वर्ष 2030 तक बढ़कर 7.5 लाख करोड़ रुपये हो जाने का अनुमान है. सूचना एवं प्रसारण मंत्री ठाकुर ने यह भी कहा कि देश में डिजिटल तरीके से चीजे आगे बढ़ रही है. इसके साथ ही एवीजीसी (एनिमेशन, विजुअल इफेक्ट्स, गेमिंग और कॉमिक्स) क्षेत्र में आ रहे बदलाव भारत को मीडिया और मनोरंजन उद्योग में पोस्ट-प्रोडक्शन का केंद्र बनाने की क्षमता रखते हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
साल 2025 तक सालाना चार लाख करोड़ रुपये का कारोबार
सिम्बायोसिस स्किल एंड प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान अनुराग ठाकुर ने कहा कि मीडिया और मनोरंजन पारिस्थितिकी एक उभरता हुआ क्षेत्र है जिसके वर्ष 2025 तक सालाना चार लाख करोड़ रुपये का कारोबार करने और वर्ष 2030 तक 7.5 लाख करोड़ रुपये का उद्योग बनने का अनुमान है.
मीडिया एवं मनोरंजन क्षेत्र में कई मौके
ठाकुर ने कहा कि सरकार ने ऑडियो-विजुअल सेवाओं को 12 चैंपियन सेवा क्षेत्रों में शामिल किया है. इसके अलावा टिकाऊ वृद्धि को संभव बनाने के लिए सरकार ने कई प्रमुख नीतिगत कदम भी उठाए हैं. उन्होंने कहा कि मीडिया एवं मनोरंजन क्षेत्र में कई तरह की भूमिकाएं निकल कर आई हैं और उद्योग तथा अकादमिक जगत को साथ आकर ऐसे कार्यक्रम डिजाइन करने चाहिए जो इस क्षेत्र की जरूरतों के अनुरूप हों.
07:45 PM IST