180% का अंतरिम डिविडेंड देगी ये वेल्थ मैनेजमेंट कंपनी, Q4 प्रॉफिट में बड़ा उछाल; सालभर में 375% रिटर्न
Anand Rathi Wealth Ltd Q4 Results, Interim Dividend: वेल्थ मैनेजमेंट कंपनी आनंद राठी वेल्थ लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. इसके साथ ही कंपनी ने 180 फीसदी अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है.
Anand Rathi Wealth Ltd Q4 Results, Interim Dividend: वेल्थ मैनेजमेंट कंपनी आनंद राठी वेल्थ प्राइवेट लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं.चौथी तिमाही में कंपनी के कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 34 फीसदी का उछाल आया है. सालाना आधार पर ये 42.6 करोड़ रुपए से बढ़कर 56.6 करोड़ रुपए हो गया है. यही नहीं, कंपनी ने 180 फीसदी के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है. कंपनी ने टेंडर रूट से 3.70 लाख शेयरों के बायबॉक (Anand Rathi Wealth Share Buy Back ) को भी मंजूरी दे दी है.
Anand Rathi Wealth Ltd Q4 Results, Interim Dividend: नौ रुपए प्रति शेयर मिलेगा डिविडेंड, बायबैक पर 165 करोड़ रुपए खर्च करेगी कंपनी
आनंद राठी वेल्थ मैनेजमेंट ने अपनी रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया है कि कंपनी (Anand Rathi Wealth Ltd Dividend) पांच रुपए फेसवेल्यू वाले शेयर पर नौ रुपए प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड देगी. सालाना जनरल मीटिंग में कंपनी के सदस्यों से अप्रूवल लिया जाएगा. यदि मेंबर्स इस पर अपनी सहमति दे देते हैं तो 30 दिन के अंदर डिविडेंड का भुगतान किया जाएगा. इसके अलावा आनंद वेल्थ मैनेजमेंट शेयर बायबैक पर 165 करोड़ रुपए खर्च करेगी. कंपनी द्वारा 4450 रुपए प्रति शेयर के भाव पर बायबैक को मंजूरी दी गई है.
Anand Rathi Wealth Ltd Q4 Result: FY24 में 34 फीसदी बढ़ा कंपनी का नेट प्रॉफिट, रेवेन्यू में भी आया बड़ा उछाल
वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में आनंद राठी वेल्थ मैनेजमेंट की आय 143 करोड़ रुपए से बढ़कर 184 करोड़ रुपए (YOY) हो गई है. इसके अलावा वित्त वर्ष 2022-23 के मुकाबले FY 2024 में कंपनी का कंसोलिडिटेड नेट प्रॉफिट 34 फीसदी बढ़कर 226 करोड़ रुपए हो गया है. इसी अवधि में रेवेन्यू भी 35 फीसदी उछलकर 752 करोड़ रुपए हो गया है. जनवरी से मार्च तक तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 34 फीसदी बढ़कर 197 करोड़ रुपए रहा है. वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी की रिटर्न ऑन इक्विटी 40 फीसदी तक रही.
Anand Rathi Wealth Ltd Q4 Results, Interim Dividend: शुक्रवार को 3.66 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ शेयर, एक साल में दिया 375 फीसदी रिटर्न
TRENDING NOW
शुक्रवार को आनंद राठी वेल्थ लिमिटेड का शेयर 3.66 फीसदी की तेजी के साथ 4,050 रुपए पर बंद हुआ. कंपनी का पिछले 52 हफ्ते का हाई 4125 रुपए और 52 हफ्ते लो 806 रुपए है. पिछले पांच ट्रेडिंग सेशन में कंपनी का शेयर 15.35 फीसदी तक चढ़ चुका है. आनंद राठी वेल्थ लिमिटेड के शेयर ने पिछले एक साल में निवेशकों को 375.44 फीसदी का रिटर्न दिया है. कंपनी का मार्केट कैप 16.94 हजार करोड़ रुपए और डिविडेंड यील्ड 0.25 फीसदी है.
07:49 PM IST