Amul remembers Rakesh Jhunjhunwala:अमूल ने अनोखे अंदाज में दिया Big Bull को सम्मान, जारी विज्ञापन में दिखाया, 'अपने बल से बुलंद बना'
Amul remembers Rakesh Jhunjhunwala:: राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा झुनझुनवाला ने भी शेयर मार्केट में अच्छा खासा निवेश किया हुआ है. उनके पोर्टफोलियो में 19 स्टॉक्स हैं, जिसकी कीमत 9,800 करोड़ रुपये है.
Amul remembers Rakesh Jhunjhunwala: भारतीय शेयर बाजार के बिग बुल राकेश झुनझुनवाला को डेयरी ब्रांड अमूल ने खास अंदाज में सम्मान दिया है. इस विज्ञापन को अमूल के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसमें दिखाया गया है कि झुनझुनवाला एक चेयर पर बैठे हुए हैं और उनके पास ही एक बैल भी है. विज्ञापन में बिगबुल हाथ हिलाते हुए दिख रहे हैं. विज्ञापन में लिखा है, “अपने बल से बुलंद बना.” इसमें यह बताने की कोशिश की गई है कि झुनझुनवाला दिग्गज शख्शियत रहे हैं. इस विज्ञापन को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, “भारत के महान बिग बुल को श्रद्धांजलि!. अमूल समय-समय पर देश की बड़ी घटनाओं पर ऐड के माध्यम से अपनी बात कहता रहा है.
अमूल के ट्वीट पर कई लोगों ने किए कमेंट
बिग बुल ने 5 हजार रुपये से निवेश की शुरुआत की थी और निधन के समय वे हजारों करोड़ रुपये के मालिक थे. यूजर्स ने इस ट्वीट के कमेंट सेक्शन में राकेश झुनझुनवाला को श्रद्धांजलि दी है. एक यूजर ने कमेंट किया, “एक सेल्फ-अचीवर को अंतिम सलाम.” एक अन्य यूजर ने टिप्पणी की, “द बिग बुल को श्रद्धांजलि.” एक यूजर ने अमूल को ही नसीहत दे दी, लिखा- अमूल जी पारले जी से सीखो, हालात कुछ भी हो जाए, बंदे ने दाम नहीं बढ़ाया.
झुनझुनवाला की नेटवर्थ 5.8 अरब डॉलर
भारतीय शेयर बाजार के बिग बुल राकेश झुनझुनवाला का 14 अगस्त को निधन हो गया. उन्होंने 62 साल उम्र में आखिरी सांस ली. राकेश झुनझुनवाला की नेटवर्थ 5.8 अरब डॉलर (46,000 करोड़ रुपये) थी. उनके पोर्टफोलियो में स्टार हेल्थ, टाइटन, रैलिस इंडिया, केनरा बैंक, इंडियन होटल्स कंपनी, एग्रो टेक फूड्स, नजारा टेक्नोलॉजीज और टाटा मोटर्स शामिल हैं. उनका तीन दर्जन से ज्यादा कंपनियों में निवेश था. वहीं, राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा झुनझुनवाला ने भी शेयर मार्केट में अच्छा खासा निवेश किया हुआ है. उनके पोर्टफोलियो में 19 स्टॉक्स हैं, जिसकी कीमत 9,800 करोड़ रुपये है.
जानिए झुनझुनवाला का पोर्टफोलियो
राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा के पास टाइटन कंपनी, मेट्रो ब्रांड्स और कई अन्य प्रमुख होल्डिंग्स में शेयर हैं. ऐस इक्विटी के पास उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, मेट्रो ब्रांड्स (3,310 करोड़ रुपये), टाइटन कंपनी (2,379 करोड़ रुपये) और स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस कंपनी (1,264 करोड़ रुपये) जैसे शेयर रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल हैं. उनकी अन्य प्रमुख होल्डिंग्स में क्रिसिल (613 करोड़ रुपये), एनसीसी (515 करोड़ रुपये), द इंडियन होटल्स (393 करोड़ रुपये), टाटा कम्युनिकेशंस (333 करोड़ रुपये), द फेडरल बैंक (231 करोड़ रुपये), जुबिलेंट फार्मोवा (रु। 173 करोड़), वीए टेक वबाग (125 करोड़ रुपये), रैलिस इंडिया (117 करोड़ रुपये) और एपटेक (106 करोड़ रुपये) है.
आंकड़ों में आगे बताया गया कि रेखा झुनझुनवाला के पास एग्रो टेक फूड्स, डीबी रियल्टी, डिशमैन कार्बोजेन एमसिस, प्रोज़ोन इंटू प्रॉपर्टीज, ऑटोलाइन इंडस्ट्रीज और बिलकेयर जैसी कुछ अन्य कंपनियों में 1 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी है. रेखा झुनझुनवाला की साल 1987 में राकेश झुनझुनवाला से शादी हुई थी. उनकी दो बेटे और एक बेटी है.
राकेश झुनझुनवाला के बारे में जानें
फोर्ब्स के अनुसार, झुनझुनवाला की नेटवर्थ 5.8 अरब डॉलर थी. फोर्ब्स की 2021 की सूची के अनुसार, वह भारत के 36वें सबसे अमीर व्यक्ति थे. कई बार उनकी तुलना दिग्गज अमेरिकी निवेशक वारेन बफे से की जाती थी. उन्हें भारतीय बाजारों का ‘बिग बुल’ भी कहा जाता था. चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) रहे झुनझुनवाला ने कंपनियों के खातों का ऑडिट करने के बजाय दलाल पथ की राह चुनी. 1985 में उन्होंने अपने कॉलेज के दिनों में भारतीय शेयर बाजारों में निवेश की शुरुआत मात्र 5,000 रुपये की पूंजी से की थी.
पांच हजार रुपये के निवेश के साथ शेयर मार्केट में कदम रखा
बिगबुल ने साल 1985 में महज पांच हजार रुपये के निवेश के साथ शेयर मार्केट में कदम रखा था. अभी उनके इक्विटी पोर्टफोलियो की वैल्यू 30हजार करोड़ रुपये से अधिक है. टाटा ग्रुप (Tata Group) की कंपनी टाइटन (Titan) में उनकी होल्डिंग की कीमत करीब 11,000 करोड़ रुपये है, और ये उनका फेवरेट स्टॉक मन जाता है. उन्होंने कई दूसरी कंपनियों और स्टार्टअप्स में उन्होंने निवेश किया था. हाल ही में उन्होंने अकासा एयर (Akasa Air) के साथ एयरलाइंस सेक्टर में कदम रखा था.
11:15 AM IST