Amazon Layoffs: अमेजन ने की 500 कर्मचारियों की छुट्टी, 9000 लोगों की नौकरी पर लटकी है तलवार
Amazon Layoffs: अमेजन इंडिया ने अपने क्लाउड डिवीजन AWS के साथ कई और वर्टिकल से लगभग 500 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है.
(Source: Freepik)
(Source: Freepik)
Amazon India: देश में छंटनी का दौर अभी टला नहीं है. एक बार फिर से दिग्गज टेक कंपनियों में लोगों को नौकरी से निकाले जाने की खबरें तेज हो गई हैं. इसी बीच अमेजन इंडिया (Amazon India) ने अपने 500 कर्मचारियों को जॉब से निकाल दिया हैं. कंपनी के CEO एंडी जेसी ने मार्च में ही इस छंटनी का हिंट दे दिया था. उन्होंने कहा था कि कंपनी अपने 9000 कर्मचारियों की छंटनी करने वाली है.
कंपनी ने करीब 500 कर्मचारियों की हुई छंटनी
अमेजन ने मार्च में अमेजन वेब सर्विस (AWS), ट्विच, एडवरटाइजिंग समेत HR के पद से 9,000 कर्मचारियों की छंटनी करने की घोषणा की थी. सूत्रों के मुताबिक,अमेजन के CEO एंडी जेसी ने मार्च में की घोषणा के मुताबिक 9,000 कर्मचारियों की छंटनी की प्रक्रिया शुरू कर दी है. अमेजन के CEO एंडी जेसी द्वारा मार्च में कर्मचारियों के साथ साझा किए गए मेमो के अनुसार, ई-कॉमर्स की दिग्गज कंपनी जनवरीके शुरूआत में ही18,000 पदों को समाप्त कर दिया था और हमने इस महीने अपनी योजना के दूसरे चरण को पूरा किया. इसके अलावा हमें इन 9,000 पदों में कटौती करने के लिए मजबूर होना पड़ा.
इन पदों का होगा खात्मा
अमेजन के CEO एंडी जेसी ने इसकी जानकारी एडवरटाइजिंग के जरिए देते हुए कहा कि, हम अगले कुछ हफ्तों में ज्यादातर AWS, PXT, एडवर्टाइजमेंट और ट्विच डिपार्टमेंट से 9,000 और पदों को खत्म करने जा रहे हैं. उन्होंने कहा, हमारे लिए यह एक कठिन फैसला है, लेकिन हमें लगता है कि कंपनी को लॉन्ग टर्म तक चलाने के लिए यही एक सबसे अच्छा ऑप्शन है.
AWS के CEO का बयान
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
AWS के CEO एडम सेलिप्सकी ने भी घोषणा की थी कि, AWS में छंटनी उत्तर अमेरिका से शुरू होगी, और फिर ग्लोबल स्तर पर पहुंच जाएगी. सेलिप्स्की ने कहा, हमारी कंपनी का आकार और हमारी टीम का आकार दोनों ही सालों में काफी उंचाई तक पहुंचा जो वास्तव में सराहनीय हैं, जो क्लाउड के लिए ग्राहकों की मांग और AWS द्वारा प्रदान किए जाने वाले यूनिक वैल्यू से प्रेरित है. कंपनी इतनी तेजी से आगे बढ़ी क्योंकि हम जितनी तेजी निर्माण करते गए और ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने का प्रयास किया.
अमेजन के CEO का बयान
जेसी ने कहा कि ई-कॉमर्स की दिग्गज कंपनी ने लगभग 27,000 कॉर्पोरेट भूमिकाओं को खत्म करने का कठिन निर्णय लिया और अधिकांश नेतृत्व टीमों की तरह, यह मूल्यांकन करना जारी रखेगी और हम आगे बढ़ेंगे. सीईओ जेसी ने कहा कि हमने कंपनी को फाइनेंशियल क्राइसिस से बचाने के लिए यह कदम उठा, हालांकि यह हमारे लिए एक बड़ा कदम है. लेकिन हमें आगे के लिए भी तैयार रहना होगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें.
05:30 PM IST