Adani Group पर सरकारी कंपनियों ने कितना लगाया है पैसा, सरकार ने संसद में किया खुलासा
वित्त राज्यमंत्री भगवत कराड ने लोकसभा में एक सवाल का जवाब देते हुए बताया कि अदानी ग्रुप कंपनियों में जीवन बीमा निगम (LIC) का निवेश 35,917.31 करोड़ रुपए का है. निवेश का यह आंकड़ा 31 दिसंबर, 2022 तक का है.
Adani Group: अदानी ग्रुप बीते 1 महीने से सुर्खियों में है. अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडेनबर्ग की रिपोर्ट के बाद ग्रुप को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा. मामला तूल पकड़ने से ग्रुप के कारोबार पर भी बुरा असर पड़ता नजर आ रहा है. इसमें बांग्लादेश से पावर डील में संशोधन की बात हो या फिर फ्रांस की कंपनी टोटल के साथ करार का होल्ड पर चले जाना शामिल है. शेयरों में तेजी गिरावट के बाद अदानी ग्रुप को लेकर संसद में भी सरकार से सवाल पूछा जा रहा. अब इस पर सरकार ने जवाब दिया है.
सरकार ने दिया जवाब
वित्त राज्यमंत्री भगवत कराड ने लोकसभा में एक सवाल का जवाब देते हुए बताया कि अदानी ग्रुप कंपनियों में जीवन बीमा निगम (LIC) का निवेश 35,917.31 करोड़ रुपए का है. निवेश का यह आंकड़ा 31 दिसंबर, 2022 तक का है. बता दें कि LIC का AUM 41.66 लाख करोड़ रुपए का है. इस लिहाज से LIC का अदानी ग्रुप कंपनियों में एक्सपोजर 0.97% है.
5 सरकारी इंश्योरेंस कंपनियों का भी निवेश
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
आंकड़ों के मुताबिक 5 सरकारी इंश्योरेंस कंपनियों का अदानी ग्रुप कंपनियों में एक्सपोजर 31 जनवरी, 2023 तक 347.64 करोड़ रुपए रहा, जोकि कुल असेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) का 0.14% है. 5 सरकारी कंपनियों में न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी, यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी, नेशनल इंश्योरेंस कंपनी, ओरियंटल इंश्योरेंस कंपनी और जनरल इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया शामिल हैं.
अदानी ग्रुप पर अमेरिकी कंपनी की रिसर्च रिपोर्ट से नुकसान
बता दें कि 24 जनवरी, 2023 से अदानी ग्रुप शेयरों में तेज गिरावट दर्ज की जा रही है. आज यानी 13 फरवरी को भी 7 ग्रुप स्टॉक्स में लोअर सर्किट लगा हुआ है. हिंडेनबर्ग के आरोपों के बाद से अदानी ग्रुप के मुखिया की नेटवर्थ में भी तेजी से गिरावट दर्ज की गई. फार्ब्स रियल टाइन बिलियनर्स के मुताबिक गौतम अदानी दुनिया के सबसे अमीरों की लिस्ट में 23वें पायदान पर पहुंच गए हैं.
03:26 PM IST