Zero Balance Account पर चाहिए FD जैसा ब्याज, तो जान लीजिए इस बैंक के खास सेविंग्स अकाउंट के फायदे
सेविंग्स अकाउंट पर भी फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी जैसा ब्याज मिल सकता है, साथ ही न्यूनतम बैलेंस की कोई पाबंदी नहीं. यहां जानिए इस खास सेविंग्स अकाउंट के बारे में और इसके तमाम फायदे.
Image- Pixabay
Image- Pixabay
सेविंग्स बैंक अकाउंट में आमतौर पर न्यूनतम बैलेंस रखना बहुत जरूरी होता है. ऐसा न करने पर बैंक आपसे पेनाल्टी वसूल करते हैं. वहीं अगर सेविंग्स अकाउंट पर ब्याज की बात करें तो बचत खाते पर आमतौर पर 4 फीसदी के आसपास ब्याज मिलता है, लेकिन एक बैंक ऐसा है, जहां आपको सेविंग्स अकाउंट पर फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी जैसा ब्याज मिल सकता है, साथ ही न्यूनतम बैलेंस की कोई पाबंदी नहीं. आइए आपको बताते हैं इस बैंक के खास सेविंग्स अकाउंट के बारे में.
ये हैं सुविधाएं
हम बात कर रहे हैं RBL बैंक की, इस बैंक ने हाल ही Go Account के नाम से एक डिजिटल सेविंग्स अकाउंट की शुरुआत की है. ये जीरो बैलेंस अकाउंट (Zero Balance Account) है, जिस पर आपको 7.5 फीसदी के हिसाब से ब्याज मिल रहा है. आरबीएल बैंक की वेबसाइट के मुताबिक इस अकाउंट पर आपको फ्री प्रीमियम गो डेबिट कार्ड, फ्री क्रेडिट रिपोर्ट, ईजी कैश विड्रॉल की सुविधा मिलती है. साथ ही कॉम्प्रिहेंसिव साइबर इंश्योरेंस कवर और एक करोड़ रुपए तक का एक्सीडेंट और ट्रैवल इंश्योरेंस कवर भी मिलता है.
चुकानी होगी फीस
आरबीएल बैंक का ये जीरो बैलेंस अकाउंट एक सब्सक्रिप्शन बैंक अकाउंट है. इसका फायदा उठाने के लिए आपको सालाना चार्ज देना होता है. पहले साल में सब्सक्रिप्शन फीस 1999 रुपए है, वहीं बाद में आपको 500 रुपए सालाना देना होता है. साथ ही आपको जीएसटी भी देनी होती है. हालांकि, अगर आप एक वर्ष में इस खाते के साथ आए डेबिट कार्ड से एक लाख रुपये से ज्यादा कर्च करते हैं तो ये वार्षिक फीस माफ हो जाएगी.
कैसे खोल सकते हैं अकाउंट
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आरबीएल बैंक के इस खाते को खोलने के लिए आपके पास पैन कार्ड और आधार कार्ड होना जरूरी है. अगर आपके पास ये डॉक्यूमेंट्स हैं, तो आप ऐप की मदद से या ऑनलाइन इस खाते को खोल सकते हैं. डिजिटल खाता होने के कारण इसे घर बैठे मोबाइल से ही एक्सेस किया जा सकता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:33 PM IST